संविधान ने दिए सभी को समान अधिकार, फिर क्यों नहीं हो रही जातिगत जनगणना : प्रियंका

मोहनखेड़ा/धार। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज महिला आरक्षण और जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब संविधान ने देश में सभी को समान अधिकार दिए हैं तो सरकार जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रही। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश के आदिवासीबहुल धार जिले के मोहनखेड़ा के दौरे पर आईं वाड्रा ने अपने संबोधन में आदिवासियों और महिलाओं को केंद्र में रखा। उन्होंने महिला आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी का रुख रखते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसका समर्थन किया, लेकिन बाद में ये पता चला कि ये आरक्षण 10 साल बाद लागू होगा और इसके पहले जातिगत जनगणना और परिसीमन आवश्यक है। इसी क्रम में उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब ये 10 साल बाद लागू होगा तो इसका मतलब क्या है। इसी क्रम में वे यहां तक कह गईं कि क्या सरकार ने महिलाओं को मजाक समझा है।

उन्होंने लगातार महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि ये आरक्षण महिलाओं का अधिकार है। उन्होंने महिलाओं के मुद्दे पर ही प्रदेश सरकार को भी घेरते हुए कहा कि मध्यप्रदेश महिलाओं और बच्चियों के गायब होने के मामले में नंबर एक पर है। वाड्रा ने मोहनखेड़ा के पास स्थित अमका-झमका मंदिर से जुड़े कृष्ण-रुक्मिणी प्रसंग का संदर्भ देते हुए कहा कि जिस प्रकार रानी रुक्मिणी ने कृष्ण को दुनिया भर के लांछन से बचाने के लिए रथ के घोड़े की कमान अपने हाथ में ली, उसी प्रकार अब महिलाओं को अपने बच्चों के भविष्य की ‘लगाम’ अपने हाथ में लेनी होगी। राज्य के पश्चिमी हिस्से में स्थित धार जिले के इस मंदिर के संबंध में मान्यता है कि यहीं से कृष्ण ने रुक्मिणी का हरण किया था। वाड्रा इसी संदर्भ में बोल रहीं थीं। स्थानीय आदिवासियों के बीच ये मंदिर श्रद्धा का बड़ा केंद्र है।

कांग्रेस की इस जनाक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वाड्रा ने आदिवासीबहुल इस क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान आदिवासियों को अपनी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि स्वगीय इंदिरा गांधी ने हमेशा आदिवासियों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कभी आदिवासियों की परंपराओं को बदलने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी दादी बहुत बड़ी हस्ती थीं। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी महापुरुष तब बन पाता है, जब वो जनता के साथ भरोसे का रिश्ता जोड़ता है। उन्होंने कहा कि उनकी दादी दिन-रात काम लोगों के लिए काम करती थीं और उनका किसी से भी इकतरफा रिश्ता नहीं था।

उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के पहले जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संविधान से सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं, तो फिर देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं हो रही। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर चुप हो जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार ने हाल ही में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं। उसके हिसाब से वहां ओबीसी, दलित और जनजाति वर्ग की 84 फीसदी आबादी है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जब इस वर्ग की इतनी आबादी है तो क्या इस वर्ग की बड़े-बड़े पदों पर भी इतनी ही भागीदारी है। ( वार्ता )

Madhya Pradesh

सड़क फिर बनी काल, इंदौर में भीषण हादसा, आठ की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एसयूवी सवार आठ लोगों की मौत हो गई। इंदौर ग्रामीण उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कल देर रात एक भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर बेटमा थाना क्षेत्र में धार […]

Read More
Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला कांड: माफिया विधु गुप्ता चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

पूछताछ में कई चौंकाने वाले राजफाश आए अवैध रूप से होलोग्राम लगाकर की थी करोड़ों की नकली शराब की थी बिक्री ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक ओर जहां देश व प्रदेश लोकसभा चुनाव की तपिश तो दूसरी तरफ शराब माफियाओं की गरमाहट ने संबंधित विभाग की नींद हराम कर दी है। करोड़ों शराब घोटाले के […]

Read More
Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More