हसीना G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना

ढाका। प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत रवाना हो रही हैं। सुश्री हसीना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर 09-10 सितंबर को नयी दिल्ली में होने वाले G-20  शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश जा रही हैं। बंगलादेश की प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद नयी दिल्ली पहुंचने पर मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी। बैठक से पहले कृषि अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और दोनों देशों के नागरिकों के बीच लेनदेन की सुविधा पर तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

इससे पहले सुश्री हसीना के भारत दौरे को लेकर विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी थी। इस सवाल के जवाब में कि क्या प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान बंगलादेश में आगामी चुनावों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्री ने कहा, कि मुझे नहीं पता, हम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता चाहते हैं। हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चुनाव में किसी भी प्रकार की धांधली नहीं चाहते।

उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी ढंग से चुनाव चाहते हैं। यदि कोई हमारी ओर मदद का हाथ बढ़ा सकता है तो हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन कोई ‘मातबरी’ की भूमिका निभाएगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम एक स्वतंत्र और संप्रभु देश हैं। बंगबंधु की बेटी शेख हसीना किसी से नहीं डरतीं। हम किसी दबाव में नहीं हैं, क्योंकि हम बहुत स्पष्ट हैं कि हम सुंदर को ही चुनेंगे। चाहे दूसरे इसे पसंद करें या न करें, यह उनकी समस्या है। हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि शेख हसीना की मोदी से मुलाकात में कनेक्टिविटी, तीस्ता जल वितरण पर चर्चा होगी। (वार्ता)

International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More
International

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर ऐतिहासिक समझौता

  नई दिल्ली। भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (PMO) के बीच हस्ताक्षरित समझौता आईपीजीएल को बंदरगाह उपकरणों में […]

Read More
International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More