मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल की अब जनपद में ही होगी मरम्मत, पहले भेजी जाती थी कानपुर

जिलाधिकारी की विशेष पहल पर एलिम्को ने जनपद में स्थापित किया सर्विस सेंटर

नन्हे खान

देवरिया । अब दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल के खराब होने की दशा में मरम्मत के लिए महीनों इंतजार नहीं करना होगा। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की विशेष पहल पर एलिम्को ने जनपद में अपना सर्विस सेंटर शुरू किया है। अभी तक जनपद में  सर्विस सेंटर न होने की वजह से मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल में आने वाली खामियों को दूर करने के लिए कानपुर भेजा जाता था, जिसमें लंबा समय लगता था। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि हाल के वर्षो में दिव्यांगों को बड़ी संख्या में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है, जिससे उनके जीवन की राह आसान हुई है। इन आधुनिक मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिलों को दिव्यांगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया है। ये एक्सीलेटर के माध्यम से चलती है, जिसमे 12-12 वोल्ट की दो बैटरी, मोटर कंट्रोलर व चार्जर मुख्य रूप से होते हैं।

इन पर एक वर्ष की वारंटी दी जाती है। लेकिन, इनमें किसी भी तरह की खराबी आने पर दिव्यांगजनों को परेशानी होती थी। स्थानीय बाजार में इसके पार्ट उपलब्ध न होने तथा एलिम्को का कोई  सर्विस सेंटर न  होने के कारण दिव्यांगजनों को असुविधा देखने को मिलती थी। उन्हें कुरियर के माध्यम से अपनी मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल कानपुर भेजनी पड़ती थी, जहां से वापस आने में एक से दो महीने का समय लग जाता था।

जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों की सुविधा के दृष्टिगत व्यक्तिगत प्रयास किया और एलिम्को प्रबंधन से सर्विस सेंटर खोलने के लिए बात की। जिसके बाद एलिम्को ने अपना सेल्स एवं रिपेयर सेंटर-आसरा शुरू कर दिया है। मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल से जुड़ी किसी भी खराबी को सही कराने के लिए दिव्यांगजन विठोबा आसरा सेंटर, निकट प्रधान डाक घर के आगे वाली गली सिविल लाइन रोड, देवरिया मोबाइल नंबर 09839208111, 9984845111 पर संपर्क कर सकते है| इस केंद्र के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एडिप योजनान्तर्गत निःशुल्क उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सेन्सर स्टिक, कृत्रिम अंग,  वैशाखी, ट्राइसाइकिल इत्यादि हेतु विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण भी किया जाएगा।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More