स्वन्त्रता दिवस पर विद्यापीठ में कल्लू का सामने आया नया अवतार..!

लखनऊ। देशवासी आज आज़ादी की 76वीं वर्षगाँठ के साथ साथ 77वें स्वतन्त्रता दिवस का महा उत्सव मना रहे हैं। आज ही के दिन देश अंग्रेजों से ग़ुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आज़ाद हवा में सांस लेना शुरू किया था। विद्यापीठ की पूरी टीम की तरफ़ से भी देशवासियों के लिए इस अवसर पर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। विद्यापीठ में देश के संविधान की अवहेलना करने वालों को सबक का पाठ भी पढ़ाया गया है। ऐसे में आज ही के दिन इस फ़िल्म का टीज़र लॉन्च किया जाना अपनेआप में एक ऐतिहासिक क़दम भी है। फ़िल्म विद्यापीठ का ऑफिशियल टीज़र आज सुबह ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

रीलीजिंग के 3 घण्टे के अंदर ही टीज़र वायरल हो गया है, और इसे लोगों का रिस्पॉन्स मिलना भी शुरू हो गया है। टीज़र देखने के बाद यही प्रतीत हो रहा है कि इस  विद्यापीठ में पढ़ाई लिखाई के अलावा प्यार और रोमांस का भी भरपूर स्कोप है। अब जहाँ प्यार होगा वहां तो तकरार होना लाज़मी है। एक ऐसी ही दिलचस्प कहानी के इर्दगिर्द बनी फिल्म विद्यापीठ का टीज़र अपनी ओर दर्शकों को रिझाने में कितना कारगर होता है यह आने वाले समय मे पता चलेगा। अभी इस संवादहीन टीज़र के आधार पर सिर्फ घटनाओं का अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। किसी के अभिनय कौशल के बारे में जानने के लिए फ़िल्म के ट्रेलर रीलीजिंग तक का इंतजार करना होगा।

गोविन्दा फ़िल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म विद्यापीठ के निर्माता हैं गोविन्दा जी उर्फ रामजीत जायसवाल व सह निर्माता हैं शामजीत बरई। ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन व आईफा म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट्स फ़िल्म विद्यापीठ के लेखक हैं मनोज पांडेय जिनकी कहानी पर बने फ़िल्म का निर्देशन किया है योगेश राज मिश्रा ने। विद्यापीठ के गीत के बोल लिखे हैं आज़ाद सिंह ने जिन्हें संगीत से सजाया है आज़ाद सिंह व विशाल सिंह ने, इन्हें अपनी आवाज़ दी है अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका सिंह, आरोही भारद्वाज, जितेंद्र सिंह जीतू ने।विद्यापीठ की सिनेमेटोग्राफी किया है रवींद्रनाथ ने। फ़िल्म में फाइट मास्टर हैं अरुण प्रेम सिंह। फ़िल्म विद्यापीठ के प्रचार प्रसार का जिम्मा  संजय भूषण पटियाला का है।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More
Entertainment

इसी महीने 24 को रिलीज हो जाएगी धांसू फिल्म ‘भैया जी’

मनोज वाजपेयी के नए रूप को देखकर दंग रह जाएंगे दर्शक मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया […]

Read More