पाकिस्तान में फंस चुकी है अंजू? पति अरविंद को बार-बार लिखकर मिटा रही मैसेज, ISI ले रही सीमा हैदर का बदला!

उमेश तिवारी

अंजू और नसरुल्लाह की असली कहानी अब सबके सामने आ चुकी है। दोनों अपने निकाह के दावों के पाकिस्तान में घूम रहे हैं, लोगों से तोहफे स्वीकार कर रहे हैं और मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। बातचीत में पाकिस्तानी रिपोर्टर अंजू को ‘फातिमा’ कह रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा दो महीने के बढ़ाया था जिसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान सरकार चार दिन पहले भारत से आई एक लड़की पर इतनी मेहरबान क्यों हो रही है? ऐसे कई कारण हैं जो पूरी स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सीमा हैदर के भारत आने से हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अंजू को पाकिस्तान में रोकना चाहती है। अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म होने वाला था। वह दावा कर रही थी कि कुछ ही दिनों में वह भारत लौट आएगी। लेकिन फिर अंजू का वीजा दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया। इसके कुछ समय बाद ही नसरुल्लाह ने दावा किया कि अंजू का वीजा अब एक साल के लिए बढ़ गया है।

फटाफट बढ़ी अंजू के वीजा की अवधि

भारत के किसी भी नागरिक के लिए पाकिस्तान का वीजा हासिल करना और इतनी जल्दी उसकी अवधि बढ़वाना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन अंजू के मामले में यह प्रक्रिया इतनी तेज हुई कि सवाल खड़े हो रहे हैं। अंजू को लेकर अब सारे बयान नसरुल्लाह की तरफ से सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया से अंजू के बजाय नसरुल्लाह बात कर रहा है। भारत में अंजू के पति अरविंद का दावा है कि पाकिस्तान में अंजू को रोककर रखा गया है।

कुछ कहना चाहती है अंजू?

अरविंद ने और भी कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। उसका कहना है कि अंजू कुछ बताना चाहती है लेकिन वहां लोगों के डर से वह खुलकर बात नहीं कर पा रही है। अरविंद ने कहा कि अंजू बार-बार ऑनलाइन आकर कुछ मैसेज टाइप करती है और फिर उसे डिलीट कर देती है। अंजू के बाद अब नसरुल्लाह उसके बच्चों को पाकिस्तान बुलाना चाहता है। एक इंटरव्यू में उसने कहा कि भारत सरकार को अंजू के बच्चों को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे देनी चाहिए। हालांकि अरविंद का कहना है कि बच्चे अब अपनी मां का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं।

International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More
International

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर ऐतिहासिक समझौता

  नई दिल्ली। भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (PMO) के बीच हस्ताक्षरित समझौता आईपीजीएल को बंदरगाह उपकरणों में […]

Read More
International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More