चलती ट्रेन में तड़तड़ाई गोलियां: कानून पर भारी पड़ता जुनून

दूसरों की सुरक्षा करने वाला बना खूनी

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। न कानून का डर, न मुकदमा लदने का खौफ और न ही अफसरों का… सीधे दिलो-दिमाग में खून सवार।
हमेशा की तरह सोमवार को भी मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवारी लादकर दनदनाते हुए चल रही थी। ट्रेन के भीतर कुछ यात्री गहरी नींद में थे तो कुछ जाग रहे थे कि इसी दौरान असलहे से लैस आरपीएफ का जवान यात्रियों को मुस्तैद नजर आया, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि जिसे देख वह खुद को सुरक्षित समझ रहे हैं और वही अपने अफसर और तीन यात्रियों के लिए काल बन जायेगा। बेखौफ दागी आरपीएफ के जवान चेतन सिंह ने सर्विस रायफल से पहले अपने एएसआई टीकाराम मीणा के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया फिर ट्रेन में सफर कर रहे तीन यात्रियों के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया।

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने भले ही क़ातिल को पकड़ लिया, लेकिन इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह कोई नई घटना नहीं है। दागी पुलिसकर्मियों ने तो कई बार कई संगीन घटनाओं को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं। सिर्फ महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास की घटना नहीं, उत्तर प्रदेश में भी कई दागी पुलिसकर्मियों ने भी कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस महकमे को बदनाम कर चुके हैं।

,,, चलती ट्रेन में तड़तड़ाई गोलियां,,,

गौरतलब है कि सोमवार को जयपुर – मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ जवान चेतन सिंह ने सर्विस रायफल से एएसआई टीकाराम मीणा सहित ट्रेन में सफर कर रहे तीन यात्रियों के सीने में गोलियों की बौछार कर मौत की नींद सुला दिया।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More