आखिर कब थमेगा उत्तर प्रदेश से बेरोजगार युवाओं का पलायन?: कांग्रेस

  • सरकारी नौकरी देने के जितने भी दावे योगी सरकार द्वारा किए गए, सब झूठे निकले: संजय सिंह
  • कृषि प्रधान उत्तर प्रदेश में खेती में हो रहे घाटे की वजह से भी हो रहा है युवाओं का पलायन: संजय

लखनऊ। जब से देश और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई है उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का अन्य प्रदेशों की ओर पलायन बढ़ा है। इसकी एक प्रमुख वजह है उत्तर प्रदेश में 24 करोड़ की आबादी की तुलना में सरकारी और निजी संस्थानों में उपलब्ध रोजगार का बहुत अभाव है। स्वरोजगार के लिए दी जाने सहूलियत भी बहुत कम है। दूसरी ओर खेती से किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं जिसकी वजह से किसान का बेटा खेती की तरफ देखता भी नहीं और दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हो जाता है।

कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को बने हुए 6 साल हो गए इन। छह सालों में अलग-अलग मौकों पर मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार देने के जो भी अलग-अलग दावे किए गए, वो सारे दावे झूठे निकले। इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से भी जो दावा किया गया, वह सिर्फ युवाओं के साथ छलावा निकला। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बेरोजगारी पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक है और उत्तर प्रदेश उसमें नंबर वन है। मोदी सरकार हो या योगी सरकार, नए पदों का सृजन नहीं हुआ। जिसके पीछे दूरदर्शिता और इच्छाशक्ति का अभाव था। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की नियत भी रोजगार देने की नहीं लगती। सरकार में जो पहले से पद उपलब्ध थे, रिटायरमेंट के बाद खाली होने पर उन पदों को नहीं भरा गया। बल्कि उन पदों पर संविदा के माध्यम से काम लिया जा रहा है, जिसकी आड़ में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान प्रदेश है मगर अब कृषि के माध्यम से किसान अपनी जरूरत और जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता। इसका मुख्य कारण है कृषि की लागत जैसे सिंचाई, यूरिया, डाई, बीज आदि का बेहद महंगा हो जाना, छुट्टा जानवरों का आतंक और तुलनात्मक रूप से MSP का ना बढ़ना है। खेती अब फायदे का क्षेत्र नहीं रहा। ODOP यानी कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर भी डबल इंजन की सरकार ने आशा अनुरूप काम नहीं किया। इसलिए वहां भी रोजगार के मौकों का अभाव है। इन सारी समस्याओं को लेकर युवा जब राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन के लिए जुटता है तो उसे सिर्फ पुलिस लाठी मिलती है, योगी सरकार का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता। अंततः युवा दूसरे प्रदेशों को पलायन करने के लिए मजबूर हो जाता है। सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव आने वाले हैं ऐसे में इधर उधर की बात करने के बजाए योगी  को बताना चाहिए कि आखिर डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की वजह से हो रहे युवाओं के पलायन पर कब ध्यान देगी और पलायन कब रोकेगी?

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More