संजय मिश्रा की फिल्म गिद्ध ने जीता एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा की शॉर्ट् फिल्म गिद्ध : द स्केवेंजर ने एशिया 2023 शॉर्ट शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट में एशिया इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन जीत लिया है। फिल्म गिद्ध के लिये संजय मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला। फिल्म गिद्ध एशिया इंटरनेशनल में गिद्ध ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता है। गिद्ध के निर्देशक मनीष सैनी हैं। फिल्म गिद्ध में संजय मिश्रा ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसके पास कमाई करने का कोई साधन नहीं है। अपनी भूख मिटाने के लिए मजबूरी में इन्हें कुछ ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं जिनकी वजह से इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म गिद्ध को येल्लानार फिल्म ने प्रोड्यूस किया है।

संजय मिश्रा ने कहा कि फिल्म गिद्ध को जो प्यार मिल रहा है उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। मेरे लिए ये फिल्म एक ऐसा सफर है जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। फिल्म की क्रू के सभी लोग बेहतरीन हैं। इनके साथ काम करने का एक्सपीरिएंस मेरे साथ हमेशा रहेगा। हमनें इस सफर में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना किया। हमनें फिल्म के हर सीन के लिए पूरी मेहनत की थी। अब जब मैं पीछे पलटकर ये सोचता हूं कि फिल्म के लिए हमनें घंटों बैठकर हर संभव कोशिश की और फिल्म को इतना प्यार मिला, मेरा दिल खुश हो जाता है। हमनें इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी लगन के साथ कड़ी मेहनत की थी। (वार्ता)

 

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More