गोल्फ क्लब में भारतीय परिधान पर बैन दुर्भाग्यपूर्ण: प्रशान्त भाटिया

लखनऊ।  IIA के पूर्व प्रेसिडेंट और वर्तमान संग पूर्व चैप्टर चेयरमैंस बैठक में सम्मिलित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के पूर्व चेयरमैन प्रशान्त भाटिया कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के निकट बने गोल्फ क्लब पहुँचे तो भारतीय परिधान पहनने पर क्लब के प्रबंधकगणों ने कुर्ता पायजामा पहनने पर आपत्ति दर्ज किया, जिसपर प्रशांत भाटिया ने भारतीय परिधान पहने होने के कारण रोके जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। IIA के वर्तमान डिविजनल चेयरमैन ने प्रशांत भाटिया के लिए नया लोअर मंगवाया परंतु प्रशांत भाटिया ने इस व्यवस्था का सख्त विरोध दर्ज  कराते हुए भारतीय परिधान के सम्मान के लिए लोवर पहनने से इन्कार कर दिया और भारतीय परिधान में ही बैठक में मौजूद रहें।

प्रशांत भाटिया ने कहा कि जब पूरा देश जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे समय में किसी क्लब और सार्वजनिक जगह पर भारतीय परिधानों को बैन करना पूर्णतया गलत है और हमारी भारतीय संस्कृति और भारतीयता का अपमान है। भाटिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने आज से लगभग 185 वर्ष पूर्व 1939 में विदेशी मित्र के पूछने पर कहा था कि “आपके और हमारी सोच में यह अंतर है कि आपके देश में किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आकलन उसके कपड़े से करते हैं, यानी कि आपके देश में चरित्र का निर्माण एक दर्जी करता है, लेकिन हमारे भारत देश में चरित्र का निर्माण आचार विचार करते हैं” स्वामी विवेकानन्द ने तब बताया था कि व्यक्ति की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है ना कि उसके कपड़ों से, दुर्भाग्य से आजादी के 75 वर्षों उपरांत भी हम उनके विचारों को आत्मसात् नहीं कर सकें है।

ऐसे समय में जब देश की राजधानी में राजपथ का नाम बदल कर लोकपथ रखा जा रहा है उस कालखंड में भारतीय वेशभूषा को प्रदेश की राजधानी के एक प्रतिष्ठित क्लब द्वारा बैन किया जाना चिराग तले अन्धेरे के समान है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने भारतीय परिधान में विदेशों में डंका बजाया। देश के मुखिया आदरणीय नरेंद्र मोदी जी विष्व के सभी देशों में इसी भारतीय परिधान में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और देश में सबसे बड़े प्रदेश की राजधानी में भरतीय परिधानों में रोक दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रशान्त भाटिया ने कहा कि हमको दासता की मानसिकता से बाहर निकलने के लिए और कितने वर्ष चाहिए? आज पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन अभी भी हम दासता के दंश से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशान्त भाटिया ने गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मुकुल सिंघल को फोन कर क्लब के नियमों में संशोधन कर तत्काल प्रभाव से क्लब के ड्रेस कोड में भारतीय परिधान को सम्मालित करते हुए इस व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More