PM मोदी व पुष्प कमल दहाल आज करेंगे चेकपोस्ट का शिलान्यास, शामिल होंगे दोनों देशों के लोग

उमेश तिवारी


नौतनवां/महराजगंज। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड गुरुवार को 11:30 बजे सोनौली सीमा के समीप केवटलिया व नेपाल के भैरहवा के समीप बनने वाले इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में भारत व नेपाल दोनों देशों के अधिकारी व नेताओं को आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मंडलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एनजी, महराजगंज जनपद के पांचों विधानसभा के विधायक व नेपाल के क्षेत्रीय विधायक व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जर्मन हैंगर में दो एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण होना है। यहां 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें जगह – जगह दीवारों पर आइसीपी के भविष्य के प्रतीकात्मक चित्र को प्रदर्शित किया गया है। पीएम अपने संबोधन के दौरान उपस्थित लोगों से वार्ता भी कर सकते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज नौतनवा के एनसीसी के बच्चों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं।

एक ही छत के नीचे पूरी होगी सभी जांच प्रक्रिया

महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 113 एकड़ में 500 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (एकीकृत जांच चौकी) अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली के समीप स्थापित की जा रही है। सीमा से सटे नेपाल की तरफ भी इसी तरह की जांच चौकी भारत के सहयोग से बनाई जाएगी। आइसीपी के अंदर सभी सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालय, बड़े गोदाम, शेड, कार्यालय भवन, भंसार कार्यालय का भवन , कर्मचारी आवास, उपचार केंद्र भवन, कैंटीन घर, पार्क, बैंक तथा वित्तीय संस्था का भवन बनाए जाएंगे। चेकपोस्ट के निर्माण से राजस्व में चोरी व घुसपैठ पर रोक लगेगी। मुख्य सीमा से तस्करी की गुंजाइश नहीं होगी। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को काफी सहूलियत व सुविधा मिलेगी। पर्यटक व माल वाहक वाहनों को विभिन्न कागजी कोरम एक ही छत के नीचे पूरा हो जाएगा।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More