तेज़ रफ़्तार ट्रक ने वैगनआर कार में मारी टक्कर

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

रहिमाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। शादी समारोह से घर लौट रहे एक परिवार पर रास्ते में ही मौत ने झपट्टा मार लिया। राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के छह लोगों को शादी समारोह से लौट रही वैगनआर कार में तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी के मुताबिक गुरुवार देर रात संडीला जनपद हरदोई निवासी फ़हद, 30 समीना पत्नी फहद आशिया 2 पुत्री फहद फातिमा 22 पुत्री स्वर्गीय असलम मुनीरा पत्नी आमिर वैगनआर कार यू पी 32 एल एफ 2254 लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर संडीला वापस लौट रहे थे। जैसे ही वैगनआर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जिंदौर के सामने पहुंची थी कि तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।

ट्रक और वैगनआर की टक्कर की आवाज और चीख-पुकार सुनकर स्थानी लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।  हादसे की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार के बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चार लोगों समीना आशिया फातिमा अब्दुल रहमान की रास्ते में मौत हो गई, जबकि कार में सवार फ़हद व मुनीरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More