फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड से BJP पार्षद प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला के समर्थन में निकली विशाल पदयात्रा, बड़ी संख्या में पहुँचे समर्थक

लखनऊ। मंगलवार को प्रथम चरण के चुनावी प्रचार के थमने से पहले पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी। वार्ड की जनता से अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अपील भी की। फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड से BJP पार्षद प्रत्याशी एवं नि0 पार्षद प्रदीप शुक्ला ऊर्फ टिंकू के समर्थन में विशाल पदयात्रा निकाली गई। जिसमें यह विशाल पदयात्रा मधानी स्टोर स्थित प्रदीप शुक्ला के चुनावी कार्यालय से शुरू हुई और पूरे वार्ड में टहली। इस विशाल पदयात्रा का जगह जगह पर BJP समर्थको ने फूल माले से सम्मान किया। बतातें है कि प्रदीप शुक्ला फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड से BJP के पार्षद भी रहे है। बतातें है कि प्रदीप शुक्ला वार्ड की जनता के लिए काफी लोकप्रिय है।

वहीं विशाल पदयात्रा के दौरान प्रदीप शुक्ला व BJP के समर्थको ने कहा कि आज देश व प्रदेश में योगी और मोदी की सरकार के बदौलत भारत का नाम विदेशो में भी बड़े गर्व से लिया जा रहा है। BJP सरकार ने वह करके दिखाया है जो आज तक की सरकारें नही कर पाई है। वहीं क्षेत्रीय जनता व समर्थकों ने कहा कि प्रदीप शुक्ला लम्बे अरसे से जनता के बीच में एक सच्चे समाजसेवक के रूप में रहे है। लोगो ने बताया कि जब प्रदीप शुक्ला पार्षद नही थे वह तब भी वार्ड की जनता के लिए सदैव निष्पक्ष रूप से खड़े रहते थे और वार्ड की जनता की मदद करते थे।

वहीं विशाल पदयात्रा में भारी संख्या में मौजूद लोगो ने प्रदीप शुक्ला के समर्थन में भारी संख्या में मतदान करने की अपील किया। मंगलवार को प्रदीप शुक्ला के समर्थन में निकली विशाल पदयात्रा में बड़ी संख्या में BJP समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ जानकीपुरम प्रथम वार्ड से बसपा की पार्षद प्रत्याशी कंचन मिश्रा अधिवक्ता के समर्थन में रैली निकाली गई। जिसमें लोगो ने कंचन मिश्रा को विजयी बनाने की अपील की।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More