पूर्व पार्षद की पत्नियों को देकर BJP ने दिया परिवार वाद को बढ़ावा!

टिकट वितरण से भाजपा की कथनी और करनी का हुआ खुलासा


आरके यादव


लखनऊ। वह करें तो रासलीला, हम करें तो करेक्ट ढीला… यह कहावत निकाय चुनाव में भाजपा के टिकट वितरण को सच साबित करती नजर आ रही है। लंबे समय से भाजपा से जुड़ी महिला नेताओं का आरोप है कि पांच साल पति पार्षद रहे, अब पांच साल पत्नी पार्षद होंगी। अगले पांच वर्ष फिर पति पार्षद होंगे और पांच साल बाद फिर पत्नी पार्षद होंगी। यह हाल रहा काफी समय से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं को चुनाव लडऩे का मौका ही नहीं मिलेगा। पार्टी के पूर्व पार्षदों की पत्नियों को टिकट दिए जाने से नाराज महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निकाय चुनाव के टिकट वितरण में भाजपा की कथनी और करनी को सच सामने आ गया है।

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने विद्यावती प्रथम और तृतीय मेें पॉच वर्ष पहले पुरुष के लिए यह दोनों सीट रिजर्व थी। पुरुष ही पार्षद हुए। पॉच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चुनाव आयोग ने इन सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया। इन सीटों पर पिछले पांच साल तक पार्षद रहे पुरुष की पत्नियों को टिकट दे दिया गया। पार्टियों को यह देखना चाहिए था की पूर्व पार्षद की पत्नियां पढ़ी लिखी हैं। वह क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करा सकती है या नहीं। वह सदन की कार्यवाही में शामिल होकर अपनी बात को सलीखे से रख पाएंगी यह भी एक बड़ा सवाल है। इन सब बातों को नजरअंदाज कर टिकट दे दिए गए।

यह दो वार्ड तो सिर्फ बानगी भर है। पार्टी ने दर्जनों वार्डों में पूर्व पार्षद की पत्नियों को टिकट देकर वर्षों से पार्टी के लिए अपना घर-परिवार से समय निकाल कर पार्टी के काम कर रही महिलाओं को टिकट से वंचित रहना पड़ा हैं। महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने इन सीटों पर जीत को बरकरार रखने के लिए पार्षद की पत्नियों को टिकट देकर प्रदेश भर की सैकड़ो दावेदार महिला कार्यकताओं को टिकट से वंचित रहना पड़ा है। पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुरुष सीट को महिला सीट करने क्या आवश्यकता थी। आलम यह हो गया है कि पॉच वर्ष पार्षद उपरांत पॉच वर्ष उनकी पत्नी फिर अगले पॉच वर्ष पार्षद पॉच वर्ष उनकी पत्नी। यही हाल रहा तो जमीन से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं को तो कभी मौका मिलेगा ही नहीं। ऐसा तब है जब पार्टी परिवारवाद से दूर रहने का दावा करती हैं।

परिवार के बाहर नहीं जाने देंगे पार्षदी

राजधानी के दर्जनों की संख्या में पूर्व पार्षद किसी भी कीमत पर पार्षदी को घर से बाहर जाने के लिए तैयार नहीं है। कोई पत्नी के माध्यम से तो कोई मां के नाम पर तो कोई बहु के नाम पर पार्षदी को अपने कब्जे में रखने की फिराख में जुटा हुआ है। यह सच निकाय चुनाव के दौरान घरों एवं मोहल्लों में लगाए गए स्टीकर, पोस्टर एवं पम्पलेट में आसानी से देखा जा सकता है। अधिकांश स्टीकर व पोस्टरों में पार्षद प्रत्याशी के साथ पति, ससुर या अन्य सदस्य की फोटो लगी नजर आ रही है।

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More