पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं मुख्य सचिव ने मऊ में भिटिया स्थिति ब्रह्म बाबा के सुंदरीकरण कार्य,

कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक स्थल तथा अमर शहीद वीथिका का किया लोकार्पण


लखनऊ/मऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह एवं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज भिटिया स्थिति ब्रह्म बाबा के सुंदरीकरण कार्य, कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक स्थल तथा अमर शहीद वीथिका का लोकार्पण किया। इसके उपरांत मुख्य सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मऊ जनपद में आर्थिक विकास की संभावनाओ के संदर्भ में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जय वीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी क्रांतिकारियों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के सतत प्रयास से ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को मूर्त रूप देने में सफलता मिल रही है। अमृत काल में विभाग का प्रयास है कि समस्त जनपदों के अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को चिन्हित कर इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया जाए।

वर्तमान सरकार हमारी परंपरा एवं विरासत को संरक्षित करने का कार्य कर रही है। देश में तेजी से बदलाव हो रहा है। अब देश के विकास के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश भी विकास के रथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश एक उभरता एवं दमकता प्रदेश दिखाई दे रहा है। उन्होंने शहीद स्मारक स्थल के विकास में प्रमुख भूमिका निभाने पर मुख्य सचिव को बधाई दी। साथ ही उनके कुशल व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में विशेष योगदान देने वाला बताया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आजादी के अमृत काल में पूरे प्रदेश में शहीद स्मारक स्थल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन के सहयोग से शहीद स्मारक स्थल का इतना भव्य निर्माण संभव हो पाया। इस दौरान उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मधुबन क्षेत्र में क्रांतिकारियों द्वारा की गई कई ऐतिहासिक घटनाओं का भी जिक्र किया।

उन्होंने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से आग्रह किया कि जनपद के कालेजों में अध्ययनरत छात्रों को शहीद स्मारक स्थल का भ्रमण कराएं, जिससे उन्हें अपने जनपद के क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बदलता हुआ प्रदेश है। हर क्षेत्र में सरकार पूरी ऊर्जा के साथ कर कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश तेजी से सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस शहीद स्मारक स्थल को मूर्त रूप देने देने वाले सभी लोगों को बधाई दी एवं आजादी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्षेत्र के लोगों को नमन भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामविलास चौहान एवं प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम ने भी लोगों को संबोधित करते हुए अमृत काल के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं अन्य प्रयासों की चर्चा की। मुकेश मेश्राम ने कहा कि कटघरा शंकर स्थित शहीद स्मारक स्थल की पूरी परिकल्पना मुख्य सचिव द्वारा जी द्वारा तैयार की गई थी, जो आज अपने मूर्त रूप में परिणित हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जनपद का इतिहास लिखने के साथ ही उस जनपद के अज्ञात क्रांतिकारियों को चिन्हित कर उन्हें इतिहास में उचित स्थान दिया जाए।

लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत मंदिर परिसर में अतिथियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य के साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना की गई। अतिथियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्मित शहीद स्मारक वीथिका का अवलोकन एवं स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित किए गए। शहीद स्मारक स्थल पर भी वृक्षारोपण कार्य अतिथियों एवं मुख्य सचिव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा स्थानीय लोकनृत्य प्रस्तुत करने के साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक गोपाल राय द्वारा शहीदों की याद में लोक गायन प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व अपने संबोधन में जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार ने उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मुख्य सचिव की प्रेरणा के कारण शहीद स्मारक स्थल का निर्माण एवं सुंदरी कारण कार्य संभव हो पाया। मुख्य सचिव के निर्देशन में कार्यदायी  संस्था c&ds ने निर्धारित समय सीमा के पूर्व ही इस कार्य को पूर्ण कर दिया। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा जनपद में अन्य परियोजनाओं पर भी वर्तमान में कार्य चल रहा है। इसके अलावा जनपद के महत्वपूर्ण पौराणिक एवं पर्यटन के दृष्टि से उपयुक्त स्थलों को चिन्हित कर कार्य योजना तैयार की जा रही है। जिसे शीघ्र ही शासन से स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। जनपद में आयोजित इन सभी कार्यक्रमों के दौरान मंडलायुक्त मनीष चौहान, जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Raj Dharm UP

चार जून की प्रतीक्षा, माफिया की उसके बाद नहीं होगी रक्षा

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा- चार जून के बाद माफिया मुक्त राज्य घोषित होगा उत्तर प्रदेश अब मटियामेट करने की कसम खा ली है यूपी के सीएम ने, जो कहते हैं वो कर दिखाते हैं योगी ए. अहमद सौदागर लखनऊ। योगी आदित्यनाथ पर विपक्षी दल लगातार आरोप लगाते रहे कि उन्होंने अपने सजातीय अपराधियों […]

Read More
Raj Dharm UP

बड़ी घटना से पसरी सनसनी: पिता ने मां पत्नी सहित पांच लोगों को उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर दी जान सीतापुर जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव में हुई यह घटना ए. अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में अपनों के हाथों अपनों का खून करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ, देवरिया और बाराबंकी जिले में हुई कई घटनाओं को […]

Read More
Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More