UPPSC परीक्षा में विद्या भारती के पूर्व छात्रों ने लहराया परचम

क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने चयनित छात्रों को दी शुभकामनाएं,


लखनऊ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शैक्षिक संगठन है, जो पिछले कई दशकों से पूरे देश में लाखों छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और उनके सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। वर्तमान में पूरे देश में विद्या भारती के 13 हजार औपचारिक व 12 हजार अनौपचारिक शिक्षण संस्थान हैं। लगभग 25 हजार शिक्षण संस्थान विद्या भारती के निर्देशन में चल रहे हैं, जिनमें लगभग 35 लाख भैया-बहिन, लगभग 1.5 लाख समर्पित एवं परिश्रमी आचार्यों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश, जिसमें उत्तर प्रदेश के 49 जिले आते हैं। तीन लाख 25 हजार भैया-बहिन, 12 हजार आचार्यों के मार्गदर्शन में 1052 सरस्वती विद्या मंदिरों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन विद्यालयों के 16 भैया-बहिन UPPSC में चयनित हुए हैं, जिससे पूरे विद्या भारती परिवार, अभिभावकों, छात्रों, आचार्यों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों में उत्साह व उमंग का माहौल है।

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने UPPSC में चयनित सभी छात्रों एवं उनके अभिभावक, आचार्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्या भारती के संस्थानों से निकले पूर्व छात्र देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या भारती के कई पूर्व छात्रों  ने UPPSC में चयनित होकर संस्थान एवं सरस्वती विद्या मंदिर का नाम रौशन किया है।

UPPSC में चयनित आलोक सिंह (रानी रेवती सरस्वती विद्या निकेतन, राजापुर, प्रयागराज), गौरव त्रिपाठी (जय बजरंग विद्या मंदिर, रामनगर, अम्बेडकरनगर), अभिषेक त्रिपाठी (आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, सीतापुर), संदीप त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर, तुलसी नगर, अयोध्या), श्रद्धा उपाध्याय (सरस्वती विद्या मंदिर, टांडा, अम्बेडकरनगर), प्रतीक्षा त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर, लहरपुर, सीतापुर), ज्योति जैन (सरस्वती विद्या मंदिर, रामसनेही घाट, सुमेरपुर, बाराबंकी), संस्कृति गुप्ता (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बारीनाथ, जौनपुर), हिमांशु द्विवेदी (ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन्स, प्रयागराज), दिनेश मिश्र (नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, माल्देपुर, बलिया), मनीष मिश्र (सरस्वती विद्या मंदिर, तेतरी बाजार, सिद्धार्थनगर), निधि पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, VIP रोड, फतेहपुर), स्वेता त्रिपाठी ( सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, VIP रोड, फतेहपुर), दिवाकर पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कर्वी, चित्रकूट) और UPPSC-J में चयनित अलका मौर्या (जय बजरंग विद्या मंदिर, रामनगर, अम्बेडकरनगर) व अभिषेक त्रिपाठी (सरस्वती विद्या मंदिर तुलसीनगर, अयोध्या) के पूर्व छात्र हैं।

Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More