UP में पर्यटन व तीर्थाटन के नए आयाम : बृजेश पाठक

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को ”धार्मिक पर्यटन” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठ की शुरुआत की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एक नए आयाम को छू रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम और प्रभु श्रीकृष्ण की धरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। एक आंकड़े के अनुसार दिसंबर में गोवा से अधिक पर्यटक बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने काशी पहुंचे। उन्होंने सम्मेलन की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन समय -समय पर होते रहने चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े स्थानों के पंचतीर्थ के तौर पर विकसित किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय को छठा तीर्थ बनाए जाने का प्रयास करना चाहिए। कुलपति ने कहा कि रामेश्वरम से कैलाश और अटक से कटक तक इस पूरी माला के मोती ये हमारे तीर्थ ही हैं। 52 शक्ति पीठ और 12 ज्योतिर्लिंगों के अलावा बौद्ध, जैन तथा अन्य धर्मस्थलों पर करोड़ों की संख्या में लोग दर्शन करने जाते हैं। मेघालय से बीबीएयू आए छात्रों के एक दल ने भी अयोध्या और काशी का दर्शन किया। हमें इन स्थानों पर भ्रमण के समय विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान देना चाहिए, भगवान वही निवास करते हैं जहां स्वच्छता रहती है।

विशिष्ठ अतिथि डॉ. नीरजा पांडेय ने बताया कि तीर्थयात्रा शब्द से हम सभी परिचित हैं। हम लोगों की संस्कृति यात्रा से जुड़ी हुई है। एक बार ये जरूर लगता है कि पर्यटन और धर्म में विरोधाभास है, लेकिन ऐसा है नहीं। धर्म हमारा आदर्श होता है, हमारा विश्वास होता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि हमें धार्मिक पर्यटन को केवल धर्म के संबंध में नहीं, इसे हमें संपूर्ण विकास के रूप में देखना चाहिए। धार्मिक पर्यटन को केवल उत्तर प्रदेश के नहीं पूरे देश के संदर्भ में देखना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. तरुणा, संकायाध्यक्ष, प्रबंधन एवम वाणिज्य प्रो. कुशेंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More