फरेंदा की जनता लकीर बनाती है-वीरेंद्र चौधरी

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राजेश मौर्या उपयुक्त उम्मीदवार

फरेंदा/महराजगंज। रविवार को फरेंदा तहसील मुख्यालय पर स्थित एक स्कूल के मैदान में आयोजित कांग्रेस पार्टी की सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने यहां कांग्रेस की मजबूती की बड़ी लकीर खींच दी। कार्यक्रम भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश मौर्य के स्वागत और स्थानीय विधायक के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आयोजित था।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और तमाम बड़े नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि राजनितिज्ञ पंडितों ने बताया था कि आपके हाथ में विधायक बनने की रेखा नहीं है। लेकिन फरेंदा की जनता ने पंडितों के कहे को खारिज कर मुझे न केवल विधायक बनाया, मेरे हाथ की लकीर बदल दी। राजनीति में सक्रिय लोगों के साथ की लकीर जनता बनाती है,और यह फरेंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने साबित किया। मैंने भी अपनी हाथ की रेखा बदलने तक हार नहीं मानी। कहा गया है कि जिंदगी इम्तिहान लेती है।

फरेंदा की जनता का आभार कैसे व्यक्त करूं, भले यह जीत मुझे पांच बार हारने के बाद मिली लेकिन जनता का आशीर्वाद मुझे हर बार मिला जिसने दिल खोलकर मुझे हर वोट दिया,उस वक्त किस्मत ने साथ नहीं दिया। विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा फरेंदा के दरवाजे दरवाजे का चक्कर लगाकर विधायक बना हूं न कि आफिस आफिस का चक्कर लगाकर।
राजेश मौर्या ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत छात्र राजनीति से की। वे स्थानीय डिग्री कालेज का छात्र संघ अध्यक्ष रहे, क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे,दो दो बार ग्राम प्रधान रहे और एक बार जिला पंचायत सदस्य भी रहे। वे भाजपा से जुड़े हुए थे। राजेश मौर्या जिस ग्राम के प्रधान रहे संयोग से वह नगर पंचायत में जुड़ गया है। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को भी एक मजबूत उम्मीदवार की तलाश थी। राजेश मौर्या के पार्टी में शामिल हो जाने से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस मजबूत हो गई है, ऐसा लोगों का कहना है। अध्यक्ष पद के लिए भले ही पार्टी ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

लेकिन स्थानीय विधायक वीरेंद्र चौधरी द्वारा उन्हें पार्टी में शामिल कराया जाना इस बात का संकेत है कि राजेश मौर्या ही अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। विधायक चौधरी ने नगर पंचायत के चुनाव में पंजे वाले निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को प्रत्याशी को जिताने की अपील कर इस बात का संकेत दे भी दिया। कार्यक्रम में राहुल गांधी की समाप्त की गई सदस्यता का मुद्दा भी छाया रहा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है। अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान ख़तरे में है। राहुल गांधी सीना ताने खड़े हैं। पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक वीरेंद्र चौधरी ने फरेंदा की ठेकेदारी को खत्म किया।

पूर्व सभासद रविन्द्र श्रीवास्तव ने विधायक वीरेंद्र चौधरी के विकास कार्यों को गिनाया। नगर पंचायत आनंद नगर में भी परिवर्तन का आह्वान किया।भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान राजेश मौर्या ने विधायक वीरेंद्र चौधरी एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान राजन शुक्ल, हृदय नारायण पाण्डेय, सुनील राय, रामनेवास चौबे, गोपाल शाही,मनोज सिंह, रामविलास, राधेश्याम ,चुन्नु दूबे, डॉ ज्योति वर्मा, गणेश, राजेन्द्र,विनय तिवारी,अमर मणि, हनुमान, विनोद चौधरी, शिवाजी राव, प्रभाकर द्विवेदी रामलललित मौर्य,अमीर मंसूरी,विन्दास वर्मा व संजय श्रीवास्तव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More