प्राइवेट डबल डेकर बस का टायर फटने से लगी भीषण आग                                                     

गजेंद्र ने संभाली कमान, फिर भी लाखों का नुकसान

बाराबंकी। जिले के अंसद्रा थाना क्षेत्र के खुशेहटी नहर पुलिया के समीप बुधवार सुबह प्राइवेट डबल डेकर बस का टायर फटने से आग फैल गई। उनका लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। बस में सवार चार दर्जन यात्री सुरक्षित है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा चर्चा में निकट स्थित राम प्रसाद की धुलाई सेंटर से चालक द्वारा पानी मांगा गया किंतु साफ-साफ इंकार करने से देखते ही देखते सब आग के हवाले हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने मिला। घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग स्थित खुशेहटी नहर पुलिया के समीप का है।

जहां गुडगाव से बिहार जा रही डबल डेकर डीजल बस अचानक टायर फटने से धुआं उठने लगा।देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी।यहां भगदड़ मच गई। यात्रियों का आधा-अधूरा सामान बस में ही रह गया। उनका लाखों रुपए का सामान उनकी आंखों के सामने ही आग से जलकर राख हो गया। सूचना पर रामसनेहीघाट फायर ब्रिगेडकर्मियों घंटों कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। वही बस मालिक बिहार प्रांत के जनपद व थाना सुपौल के नवटोल निवासी दिनेश चौधरी पुत्र सीताराम चौधरी का कहना है कि बस में 45 यात्री सवार थे‌।थानाध्यक्ष अंसद्रा गजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है आग पर काबू पा लिया गया। इसकी जांच की जा रही है।

गजेंद्र ने बहादुरी से संभाली कमान

आंग की सूचना पर थानाध्यक्ष असंद्रा गजेंद्र प्रताप सिंह फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक वह स्वयं कमान संभालते हुए आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर पानी डाल काबू पाया गया। तदोरांत वह स्थानीय वाहन धुलाई के पंप से स्वयं पाइप पकड़ आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। तब आग पर काबू पाया गया। इस दौरान उनके साहसी कदम की लोगों में चर्चा है। क्योंकि थानाध्यक्ष बिना डरे व भय के धू-धू कर जल रही। बस के भयानक लपटों के बीच पानी की बौछार करते रहे। सिंह के द्वारा संभाली गई। उक्त कमान की चर्चा क्षेत्र में है।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More