जीवोत्थान सेवा समिति द्वारा विश्व गौरैया दिवस पर आयोजित की गई गोष्ठी

“गूगल गौरैया” बनने से पहले गौरैया को बचाइए : जीवोत्थान सेवा समिति

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट के गाजीपुर स्थित रामार्पित महाविद्यालय में 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जीवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि आज गौरैया हमारे घरों से विलुप्त होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण शहरीकरण और मोबाइल टावर से निकलने वाला उत्सर्जन है। हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि अपने घरों पर गौरैया के लिए दाना – पानी व उनके निवास के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। वही कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह ने बच्चों को संबोधित कर बताया कि बढ़ते शहरीकरण के कारण गौरैया अब आंगन में नहीं दिखती। पहले घर-घर अनाज धोया और सुखाया जाता था। यह छोटी और प्यारी से चिड़िया अनाज चुंगने घर आती थी।

हमारे बीच रहती थी। अब सब कुछ पैकेट बंद है। गौरैया को घरों की छतों पर अनाज और पानी नहीं मिल रहा। गौरैया के संरक्षण की जरूरत है और गौरैया को “गूगल गौरैया” बनने से पहले हमें रोकना आवश्यक है। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रांजल सिंह, हरिओम तिवारी व रामगोपाल वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। वहीं भिटरिया चौराहे पर स्थित आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी में जीवोत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह ने बच्चों से गौरैया से जुड़ी जानकारियों पर प्रश्न पूछा और सही उत्तर देने वाले बच्चों को कृत्रिम गौरैया घर व फलदार पौधे देकर मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वतमान जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव ने गौरैया को बचाने के लिए बच्चों से अपील किया। उन्होंने कहा वातावरण के संतुलन के लिए पेड़ – पौधों के साथ – साथ ये छोटा सा पक्षी भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। वहीं आर्टिस्ट सुमित कुमार ने मात्र एक मिनट में गौरैया का स्केच बनाकर लोगों का ध्यानाकर्षण किया। इस अवसर पर आशीष सिंह, आकांक्षा नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉ० रमेश सिंह, डॉ० राधा सिंह, आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक मनीष पांडेय, प्रधानाचार्य रेखा सिंह अंकित पांडेय, विशाल सिंह व सूरज सिंह गौर सहित तमाम छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More