हेराफेरी-3 में अंधे डॉन का किरदार निभायेंगे : संजय दत्त

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हेराफेरी-3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ‘हेरा फेरी-3’ में नजर आयेगी। Hera Pheri-3 में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है।

संजय दत्त ने बताया है कि वह हेराफेरी-3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। उन्होने बताया कि इस साल के अंत में वह ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि संजय दत्त का रोल हेरा फेरी-3 महत्वपूर्ण है। कुछ वैसा ही जैसा फिरोज खान ने ‘वेलकम’ में डॉन का किरदार निभाया था।

संजय दत्त बने अंधे डॉन, RDX जैसा होगा किरदार!

बताया गया है कि  संजय दत्त से जब हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने पूछा कि क्या वह ‘हेरा फेरी-3’ में अंधे डॉन का रोल प्ले कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हां मैं यह रोल कर रहा हूं। संजय ने यह भी कहा कि जैसे ही एक बार पूरी कास्ट की डेट कन्फर्म हो जाएगी तो ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं एक सोर्स ने बताया कि संजय दत्त का रोल ‘हेरा फेरी-3’ के लिए बहुत अहम है। यह कुछ वैसा ही है जैसा ‘वेलकम’ में फिरोज खान का RDX का रोल था।

हेरा फेरी 3को लेकर यह बोले थे संजय दत्त

इससे पहले एक्टर ने ईटाइम्स से कहा था, ‘हां, मैं फिल्म कर रहा हूं। मैं पूरी टीम के साथ शूट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। यह बहुत ही बड़ी और कमाल की फ्रैंचाइज है, जिसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ एक बार फिर साथ आकर अच्छा लग रहा है।

हेरा फेरी-3में होगा इंटरनैशनल स्कैम

बताया गया है कि ‘हेरा फेरी-3’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। पहली फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था, जबकि दूसरे पार्ट यानी ‘फिर हेरा फेरी’ को नीरज वोहरा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे। अब यही तिकड़ी ‘हेरा फेरी-3’ में है। परेश रावल ने इस फिल्म को लेकर ‘मिड डे’ को बताया था कि तीसरे पार्ट में अब इंटरनैशनल स्कैम होगा। तीनों जाकर विदेश में हेरा फेरी करेंगे। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More