बैठक में चार नगरीय निकायों में सेग्रिगेडेट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट अधिष्ठापन का अनुमोदन

  • मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसबीएम 1.0 की 13वीं एवं 2.0 की तृतीय राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित
  • सात नगरीय निकायों में विद्यमान 9,31,019 टन लिगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु 4603.93 लाख रुपये के प्रस्ताव के डीपीआर का अनुमोदन
  • 160 नगरीय निकायों का सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान अनुमोदित
  • 762 नगरीय निकायों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ए.एंडओ.ई. एक्शन प्लान को भी अनुमोदन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) 1.0 की 13वीं एवं  2.0 की तृतीय राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसबीएम 1.0 के तहत चार नगरीय निकायों में सेग्रिगेडेट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लान्ट अधिष्ठापन को अनुमोदन प्रदान किया गया है। यह प्रोसेसिंग प्लाण्ट 3327.29 लाख रुपये की लागत से नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चन्दौली), मंझनपुर (कौशाम्बी), शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) एवं बेल्हा प्रतापगढ (प्रतापगढ़) में 50-50 टी0पी0डी0 क्षमता के स्थापित किये जायेंगे। प्लाण्ट का संचालन निकायों द्वारा पी०पी०पी० मॉडल पर कराया जायेगा।

इसके अतिरिक्त एसबीएम 1.0 के तहत सात नगरीय निकायों-गाजियाबाद, अलीगढ़, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, दादरी व ठाकुरद्वारा में विद्यमान 9,31,019 टन लिगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु 4603.93 लाख रुपये के प्रस्ताव के डीपीआर का अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अलावा एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत 160 नगरीय निकायों में 3118.30 करोड़ रुपये लागत का सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा बैठक में कैपेसिटी बिल्डिंग एंड ए.एंडओ.ई. एक्शन प्लान को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अन्तर्गत 762 नगरीय निकायों (यूएलबीज्) के चिन्हित स्टेकहोल्डर्स को कैपिसिटी बिल्डिंग एवं कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार उपस्थित थे तथा बैठक में निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की हनक से पस्त हुआ एक और माफिया का गढ़, इस बार स्क्रैप माफिया को चटाया धूल

लक्ष्मी सिंह ने जाते ही उसके अवैध साम्राज्य को बनाया निशाना नोएडा के स्क्रैप माफिया रवि काना की साइड स्टोरी, जानें कैसे बना वो स्क्रैप किंग नोएडा से नया लुक के प्रमुख संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट वो सत्ता के साथ झंडा बदलने में माहिर है। शातिर इतना कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी NCR […]

Read More