सोशल मीडिया के जरिये सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठायेंगी: जीनत अमान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान का कहना है कि वह सोशल मीडिया के जरिये जरूरी सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाएंगी। जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस ने के लिए बेहद इमोशनल नोट शेयर किया है। फोटो में जीनत किताब से साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं। जीनत अमान के बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए जरूरी सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाएंगी।

बताया गया है कि जीनत अमान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अब इस पेज पर 81के से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और मैं आपके कमेंट्स, शेयर्स, मैसेजेस और प्यार से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। लिखने वाले हर एक व्यक्ति को जवाब देना मेरे लिए मेरे लिए मुमकिन नहीं है, लेकिन मैं आपके मैसेज को देखती हूं और उनकी सराहना भी करती हूं। आप सभी को इस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले कुछ हफ्तों से मैं और मेरी टीम के लोग अक्सर यह डिस्कस करते हैं कि मेरे मीडिया पर आने का मकसद क्या है? बताया गया है कि साथ ही हम इस पर भी बात करते हैं कि इंस्टाग्राम पर हम फोटोज, काम या यादें शेयर करने के अलावा और क्या-क्या कर सकते हैं? बताया गया है कि सच कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि हम सोशल मीडिया के जरिए उन मुद्दों को हाईलाइट कर सकते हैं, जो आज के समाज के लिए बेहद जरूरी हैं। पशु कल्याण निश्चित रूप से एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में मैं सोशल मीडिया पर जरूर बात करूंगी।

71 की उम्र में इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू

हाल ही में जीनत अमान ने भी अन्य कलाकारों की तरह ही सोशल मीडिया पर एंट्री मारी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था, जिसके जरिए वे अपने फैंस से जड़ती हैं और आपने दिल की बात कहती हैं। बताया गया है कि 71 साल की उम्र में जीनत ने इंस्टा पर डेब्यू किया।

जरूरी मुद्दे उठाने के लिए करती हैं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल

उनके इस प्लेटफार्म से जुड़ने के बाद जीनत के फैंस बेहद खुश हैं। जहां कई फिल्मी हस्तियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल अपने निजी जीवन के सुनहरे लम्हें फैंस के साथ शेयर करने के लिए करते हैं, वहीं जीनत सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए इंस्टाग्राम के इस्तेमाल कर रही हैं। इंस्टा पर डेब्यू करने के बाद जीनत ने कहा था कि वे इसका इस्तेमाल जरूरी मुद्दों को उठाने के लिए करेंगी।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More