अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप हो रही फिल्मों की रिस्पांसिबिलिटी खुद पर ली,

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फ्लॉप हो रही फिल्मों की रिस्पांसिबिलिटी खुद पर ली है। अक्षय कुमार की पिछले साल रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु और इस साल सेल्फी फ्लॉप (Selfie Flop) हुई है। अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बताया गया है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नेलगातार फ्लॉप हुई फिल्मों की रिस्पांसिबिलिटी (Responsibility) खुद पर ली है।

उन्होंने कहा कि जब उनकी बैक टू बैक फिल्म काम नहीं कर रही है। तब समय इंतजार करने का है और बदलाव को स्वीकार करने का है। उन्होंने कहा कि यह कोई उनके लिए नया दौर नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने अपने करियर में 16 फिल्में फ्लॉप दी है। एक बार उनकी आठ फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थी।

अब उनकी तीन से चार फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है। कुमार ने कहा, कि मुझे लगता है यह मेरी गलतियों के कारण फिल्में फ्लॉप हुई है। बताया गया है कि दर्शक बदल गए हैं। आपको भी बदलना होगा। आपको अपने आपको नए तरीके से ढालना होगा। आपको फिर से शुरू करना होगा क्योंकि दर्शक अब कुछ नया देखना चाहते हैं। यह एक अलार्म की तरह है। आपकी फिल्म नहीं चल रही है। तो गलती आपकी है मैं कोशिश कर रहा हूं। वही कर सकता हूं।

अक्षय ने की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात

बताया गया है कि अक्षय ने कहा, ‘मेरी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं। इसमें गलती किसी और की नहीं बल्कि मेरी है। क्योंकि ऑडियंस बदल रही है। लोग अब फिल्मों में कुछ और देखना चाहते हैं। इस वजह से हमें भी बदलने की जरूरत है, जिसकी मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।’

“यह मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा”

आज तक के एक कार्यक्रम में अक्षय ने कहा, “मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। आपकी फिल्में फ्लॉप (Flopped) तब होती हैं, जब आप कुछ गलत कर रहे होते हैं। मुझे यह समझना होगा कि अब दर्शकों की पसंद बदल रही है।” उन्होंने कहा, “जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, मेरी एक के बाद एक 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। फिर बीच में लगातार मेरी आठ फिल्में असफल रहीं।”

“हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता”

बताया गया है कि अक्षय ने बातचीत में  कहा, “हर क्रिकेटर रोज सेंचुरी नहीं मारता। दर्शकों के बदलते मिजाज को समझना मेरे लिए जरूरी हो गया है। मैं दर्शकों की नब्ज को नहीं पकड़ पा रहा हूं, इसलिए पिछले कुछ समय से मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। बताया गया है कि “एक्शन फिल्मों में वापसी को लेकर अक्षय ने कहा, “मैंने ये फिल्में इसलिए कीं क्योंकि एक जैसी चीजें कब तक करता? अब मेरे प्रशंसक चाहते हैं कि मैं बदलूं और मैं बेशक बदलूंगा।

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई सेल्फी

‘सेल्फी’ ने ओपनिंग डे (Opening day) पर महज 1.3 करोड़ रुपये की कमाई की। भारतीय बॉक्स ऑफिस (Indian box office) पर इसने अब तक लगभग छह करोड़ रुपये कमाए हैं। यह एक सुपरस्टार और उसके फैन के बीच टकराव की कहानी है। अक्षय इसमें एक फिल्म स्टार बने हैं तो इमरान हाशमी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है। सेल्फी हिट मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ (‘Driving license’) का हिंदी रीमेक है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More
Entertainment

इसी महीने 24 को रिलीज हो जाएगी धांसू फिल्म ‘भैया जी’

मनोज वाजपेयी के नए रूप को देखकर दंग रह जाएंगे दर्शक मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया […]

Read More