अमिताभ बच्चन से नाराज कंगना ने बोला, बॉलीवुड माफिया गैंग, मचा हड़कंप

मुम्बई। अमिताभ बच्चन पर कंगना रनौत कंगना रनौत एक बार फिर भड़क गई हैं और इस बार उनके निशाने पर अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ हैं। 20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर गणपत और इमरजेंसी की भिड़ंत होने वाली है। अमिताभ बच्चन पर कंगना रनौत: कंगना रनौत अपने से टकराने वालों को कोई मुंह नहीं बख्शती हैं।

अब कंगना के निशाने पर अमिताभ बच्चन आ गए हैं। उन्होंने बिग बी पर भी कड़े शब्दों में हमला बोला है। वजह है उनकी फिल्म गणपत की रिलीज डेट, जिससे कंगना की इमरजेंसी से टकराने की आशंका जताई जा रही है। अब अगर कंगना की फिल्म से कोई फिल्म क्लैश कर रही है तो पंगा गर्ल चुप कैसे रह सकती है?

कंगना रानौत की तारीफ पर बोले जावेद अख्तर, कहा ‘मैं कंगना को महत्वपूर्ण नहीं मानता, उनके बारे में भूल जाओ’

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और कंगना रानौत के बीच में छिड़ी जंग के बारें में तो हर कोई जानता है। कंगना ने जिस जिस भी स्टार से पंगा लिया था अब कही ना कही वो उसे सुलझाती नजर आ रही है। ऐसे में हाल ही में कंगना रानौत ने वेटरन सिंगर जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए ये जताने की कोशिश भी की कि वो सभी गिले शिकवे भुला कर आगे बढ़ रही है।

कंगना का आरोप, जान-बूझकर चुनी उनकी डेट

आपको बता दें कि कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में अमिताभ बच्चन की इस फिल्म गणपत के मेकर्स पर अपना गुस्सा उतारा है। कंगना ने एक-एक करके ट्वीट की पूरी सीरीज ही पोस्ट की है उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘गणपत’ की रिलीज डेट कैलेंड में उनकी फिल्म की रिलीज डेट 20 अक्टूबर को देखने के बाद ही तय किया गया है। कंगना ने यह भी आरोप लगाया है कि सितम्बर, नवंबर और दिसम्बर में फ्री डेट्स होने के बावजूद उन्होंने ठीक उसी दिन फिल्म रिलीज करने का फैसला लिया है जिस दिन एक्ट्रेस की ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो रही है। (BNE/इनपुट एजेंसी/गूगल)

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More