इंडिया के चार पूर्व आर्मी चीफ नेपाल में, आज एम एम नरवणे भी पहुंचेंगे, जानें क्यों?

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल। भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल विश्व नाथ शर्मा, जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह, जनरल दीपक कपूर और जनरल दलबीर सिंह सुहाग काठमांडू में हैं। वहीं पूर्व थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी आज नेपाल पहुंचेंगे. बता दें कि भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख नेपाली सेना के 260वें स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि भारतीय सेना के चार पूर्व सेना प्रमुख शनिवार को नेपाली सेना के 260वें स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए शुक्रवार को नेपाल पहुंच चुके हैं। नेपाल की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी आरएसएस ने बताया कि पूर्व प्रमुख जनरल विश्व नाथ शर्मा, जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह, जनरल दीपक कपूर और जनरल दलबीर सिंह सुहाग काठमांडू में हैं।

नेपाली सेना ने कहा कि पूर्व थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे शनिवार को यहां पहुंचेंगे। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी की उपस्थिति में शनिवार को सेना मंडप, टुंडीखेल में आयोजित होने वाले मुख्य सेना दिवस समारोह में गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। नेपाल के सेना दिवस के मौके पर कार्यक्रम में होंगे। सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि वे बीर स्मारक में एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। पूर्व सेना प्रमुख 19 फरवरी को सेना मुख्यालय में नेपाल के थल सेनाध्यक्ष प्रभु राम शर्मा और अपने समकक्षों से मिलेंगे, जहां वे महाशिवरात्रि और सेना दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

दोनों देशों के बीच अनूठी परंपरा

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और नेपाल में एक दूसरे के सेना प्रमुख को मानद जनरल का प्रतीक चिन्ह प्रदान करने की अनूठी परंपरा है।

भारत-नेपाल सीमा पर SSB की सतर्कता से चढ़ा हत्थे चीनी नागरिक

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में भारत नेपाल की सीमा पर तैनात SSB  ने नेपाल सीमा से आए एक चीनी नागरिक को पकड़ा है। SSB  के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उसे गौरीफंटा पुलिस के हवाले कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम वांग है। पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया है। वह क्यों और कैसे भारत आया इस बारे में कोई भी अधिकारी बात नहीं कर रहा है।

International National

सार्क महासचिव का भारत दौरा: सदस्य देश की पहली आधिकारिक यात्रा

नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के महासचिव मोहम्मद गुलाम सरवर का बुधवार को पांच दिवसीय भारत दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार के साथ क्षेत्रीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। विदेश […]

Read More
International

विदेश सचिव का ब्रिटेन दौरा, संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाना अहम मुद्दो

लंदन। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ब्रिटेन के दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान क्वात्रा ने गुरुवार को ब्रिटेन के कई मंत्रियों व अधिकारियों के साथ मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई पर लेकर जाने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विदेश सचिव की चर्चा में सबसे अहम […]

Read More
International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More