भारत नेपाल सीमा पर एक करोड़ की चरस बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार,एक नेपाल की तरफ फरार

उमेश तिवारी


जनकपुर/नेपाल। भारत -नेपाल सीमा पर तैनात SAC  के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रहा एक करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 4.850 कि0 ग्राम चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें विहार के पश्चिमी चंपारण के सीमा स्तंभ नंबर 408 के पश्चिम हरिपुर पुरैनिया के पूरब एक नाले के पुल के समीप एस एसबी जवानों ने तस्कर को दबोचा। जिसके पास से उक्त चरस बरामद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जप्त चरस की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक बताई गई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाने के जोकियाड़ी गांव निवासी संतोष महतो के पुत्र लव कुमार 16 वर्ष के रूप में की गई है। एस एस बी 47 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सह बीपीओ प्रभारी रामा प्रसाद घोष ने बताया कि मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ के साथ एक सौदागर चरस लेकर भारत की तरफ निकलने वाला है।

सूचना मिलते ही जनता हाई स्कूल के पास एक नाले के समीप जवानों को तैनात कर दिया गया था। इसी बीच एक युवक पीठ पर बैग लेकर नेपाल सीमा की तरफ से भारत की तरफ आ रहा था। उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रखा 21 पैकेट 4.850 ग्राम चरस बरामद बरामद हुआ लेकिन कार्रवाई के दौरान उसके साथ आ रहा तस्कर मौका देखकर नेपाल भागने में सफल रहा। SSB  ने गिरफ्तार तस्कर समेत जप्त चरस को आगे की कार्रवाई के लिए पटना के नारकोटिक्स कंटृल कंट्रोल ब्यूरो को सुपुर्द कर दिया।

International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More
International

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर ऐतिहासिक समझौता

  नई दिल्ली। भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (PMO) के बीच हस्ताक्षरित समझौता आईपीजीएल को बंदरगाह उपकरणों में […]

Read More
International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More