हार्दिक पंड्या ने उदयपुर में नताशा से क्रिश्चियन सेरेमनी में दोबारा शादी की, दोनों का बेटा भी मौजूद रहा, आज हिंदू रीति में लेंगे सात फेरे

नया लुक डेस्क


वैलेंटाइन डे के मौके पर राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर में मंगलवार को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ फिर से शादी कर ली है। उदयपुर में क्रिश्चियन सेरेमनी में दोबारा शादी की। कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में ड्रीमी वेडिंग की है। दोनों की शादी उदयपुर में संपन्न हुई। इस मौके पर दोनों का 2 साल का बेटा भी मौजूद रहा। आज बुधवार को दोनों हिंदू धर्म के अनुसार शादी करेंगे। बता दें कि हार्दिक-नताशा की शादी तीन साल पहले साल 2020 में हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते उनकी शाही शादी पर ब्रेक लग गया था। इसलिए हार्दिक-नताशा ने कोर्ट मैरिज के जरिए एक दूसरे को अपनाया। शादी में मेहमानों को निमंत्रण भी नहीं दिया जा सका था।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब धूम मचा रही हैं। हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘हमने तीन साल पहले जो प्रतिज्ञाएं लीं, उन्हें फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया।

हम भाग्यशाली हैं कि प्यार का जश्न मनाने के दौरान हमारा परिवार और हमारे दोस्ते साथ हैं। शादी की रस्में 13 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 16 फरवरी तक चलेंगी। शादी का थीम पूरी तरह व्हाइट रखा गया। दुल्हन के रूप में नताशा ने एक सफेद गाउन पहना। प्री वेडिंग फंक्शन जैसे मेंहदी, संगीत और हल्दी 13 फरवरी की शाम से ही शुरू हो गए थे। नताशा स्टेनकोविक का जन्म चार मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था। नताशा का सर्बिया में अपने माता-पिता और भाई के साथ बचपन गुजरा। उन्होंने कुछ साल सर्बिया में माॅडलिंग की और फिर मुंबई शिफ्ट हो गई। उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म सत्याग्रह थी। इसके अलावा वो बिग बॉस आठ और नच बलिए नौ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने कोविड के समय चोरी-छिपे 31 मई, 2020 को बिना बताए शादी की थी। जुलाई 2020 में उनके घर बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म की सूचना खुद हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। कानूनी तौर पर दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन अब वो चाहते हैं कि धूमधाम से सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोबारा शादी की जाए। हार्दिक और नताशा की मुलाकात मुंबई के क्लब में हुई थी।

वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई। आगे जाकर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। जब हार्दिक करियर के बुरे फेज में चल रहे थे तब नताशा ने उनका काफी सपोर्ट किया था। जनवरी 2020 में दुबई में दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और ऑफिशियली इंगेज हुए थे। बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं।

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त है। हार्दिक पांड्या भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वह इन दिनों ब्रेक पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हार्दिक पांड्या अब सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में ही खेलते नजर आएंगे।

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More