जिलाधिकारी के सख्ती से 14 दिन के भीतर बनी सड़क

2014 में स्थापित हुआ था पिपरा सरवन स्थित प्राथमिक विद्यालय, नहीं थी सड़क

विवाद के चलते नहीं बन पा रही थी सड़क,बरसात के दिनों में बच्चों को विद्यालय जाने में होती थी दिक्कत

नन्हें खान

देवरिया। भागलपुर ब्लॉक के पिपरा सरवन स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को इस साल बारिश के दिनों में कीचड़ भरे रास्तों से नहीं गुजरना पड़ेगा। जिलाधिकारी की विशेष पहल पर आठ वर्ष से लंबित सड़क को महज 14 दिनों के भीतर बना दिया गया है। सड़क बनने से स्कूल के छात्र, अध्यापक एवं अभिभावक सभी बेहद खुश हैं। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 30 जनवरी को पिपरा सरवन स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। डीएम एवं एसपी ने पगडंडियों के सहारे विद्यालय तक जाने का सफर पूरा किया था।

डीएम ने विद्यालय में मौजूद शिक्षक मुहम्मद गुरफान से सड़क न होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि भूमि संबन्धी विवाद होने की वजह से सड़क नहीं बन पा रही है। कई बार प्रयास किया जा चुका है। बारिश होने पर अकसर कीचड़ लग जाता है जिसमें कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं। जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह को प्राथमिकता के आधार पर विवाद का निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद राजस्व विभाग के अमले ने एक दिन में वो काम कर दिया, जिसकी वजह से आठ साल से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था। मौके पर पैमाइश हुई और विवादकर्ता को स्कूल के लिए रास्ता देने के लिए सहमत कर लिया गया।

इसके बाद मनरेगा एवं राज्यवित्त की कन्वर्जेंस निधि से मुख्यमार्ग से विद्यालय तक की कुल 61 मीटर मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। 4.25 लाख रुपये की लागत से कार्य पूर्ण कर लिया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश प्रसाद ने सड़क बनवाने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना 2014 में हुई थी। सड़क बनवाने के तमाम प्रयास किये गए। लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी। जो काम आठ वर्ष से नहीं हो पाया वो डीएम द्वारा निरीक्षण करने के 14 दिन के भीतर हो गया। सड़क बनने से अब अध्यापकों एवं छात्रों को खासी सहूलियत होगी।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More