फिल्म ‘पठान’ ने की 14 दिनों में दुनिया भर में 865 करोड़ रुपये की कमाई

नई दिल्ली। शाहरुख खान की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया इतिहास रच रही है। दिन प्रतिदिन यह फिल्म कलेक्शन में जादुई आंकड़ा छू रही है। यह ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर(All-time blockbuster) फिल्म रिलीज के दिन से ही नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। दूसरे मंगलवार को भी ‘पठान’ ने शानदार प्रदर्शन किया है और 14 दिनों में फिल्म ने 865 करोड़ की कमाई कर ली है। यशराज फिल्म (YRF) की ‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है। फिल्म की घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई जारी है।  तथा दुनियाभर में अब तक करीब 865 करोड़ रुपये तक की कमाई कर चुकी है।

बताया गया है कि भारत में अब तक 836 करोड़ और विदेशों में 328.80 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘पठान’ अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली विश्व स्तर पर पहली हिंदी फिल्म बन गयी है और YRF की सभी फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म है। शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ सहित अन्य फिल्मों एक था टाइगर जिंदा है, वॉर ब्लॉकबस्टर हैं। शाहरुख अभिनीत ‘पठान’ ने 14वें दिन भी शानदार प्रदर्शन किया और इस फिल्म को देखने के लिए कम कीमत वाली टिकट को खरीदने के लिए दर्शक लंबी कतार में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं। ‘पठान’ फिल्म में शाहरूख खान के अलावा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम शामिल हैं।

Pathaan Tickets Price: सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ‘पठान’ की कमाई की स्‍पीड में दूसरे वीकेंड के बाद कमी जरूर आई है, लेकिन सिनेमाघरों में अभी भी ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी औसतन 10-20 परसेंट के बीच है। एक दिलचस्‍प यह है कि सोमवार और मंगलवार को बीते शुक्रवार के मुकाबले सिनेमाघरों में अधिक दर्शक पहुंचे हैं। लेकिन टिकट की कीमतों में कमी के कारण कमाई कम हुई है। जिन मल्टीप्लेक्स (Multiplex) में पहले एक टिकट 300-350 रुपये के मिल रहे थे। वही अब 150-160 रुपये में बेचे जा रहे हैं। यानी अगर टिकट की कीमतें कम नहीं की गई होतीं तो ‘पठान’ सोमवार और मंगलवार को भी 10-12 करोड़ रुपये की कमाई जरूर करती। (वार्ता)

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More