विमान हादसाः येती एयरलाइन के मालिक भी ऐसी ही दुर्घटना का हुए थे शिकार, एयर क्रैश से हिल गया था नेपाल

उमेश तिवारी


काठमांडू/नेपाल। नेपाल में जिस एयरलाइन्स का विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है उसका मालिक भी इसी तरह एयर क्रैश में मारा गया था। येती एयरलाइन्स के ओनर आंग शेरिंग शेरपा की फरवरी 2019 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना ने पूरे नेपाल को हिलाकर रख दिया था। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था उसमें नेपाली मंत्री भी बैठे थे। दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर में सवार कोई शख्स नहीं बचा था।

उस समय के उड्डयन मंत्री रवींद्र अधिकारी अपने साथी मंत्रियों के साथ एक नए एयरपोर्ट के लिए जगह का जायजा लेने जा रहे थे। उनके साथ शेरिंग शेरपा भी गए थे। सुबह के छह बजे के करीब हेलिकॉप्टर छह लोगों को लेकर रवाना हुआ। लौटते वक्त एक पहाड़ी की चोटी पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। पायलट समेत सभी लोग मारे गए। गौर करने वाली बात यह भी है कि उस वक्त हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे जबकि उसमें पांच लोगों के लिए ही सीट थी।

दोपहर बाद 1.30 बजे हेलिकॉप्टर पाथीभारा जिले के तापलेजंग में क्रैश हो गया। वह हेलिकॉप्टर नेपाल की सबसे पुरानी हेलिकॉप्टर रेस्क्यू कंपनी एयर डायनेस्टी हेली का था। शेरिंग शेरपा के साथ उड्डयन मंत्री, उनके पीएसओ, सिविल  एविएशन अथॉरिटी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल, मंत्रालय के डायरेक्टर और एक डिप्टी सेक्रटरी इस दुर्घटना में मारे गए थे। येती एयरलाइन के अलावा आंग शेरिंग शेरपा तारा एयरलाइन्स और नेपाल की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय एयरक्राफ्ट कंपनी हिमालयन एयरलाइन्स के भी मालिक थे।

विजय माल्या के पास भी रहा है ये विमान

येती एयरलाइन्स का विमान 9N-ANC ATR -72 जो नदी की खाई में दुर्घटना का शिकार हो गया वह पहले किंगफिशर के बेड़े में था।  किंगफिशर के धराशायी होने के बाद इसे थाइलैंड के नोक एयर ने खरीद लिया था। छह साल के बाद 2019 में येती एयरलाइन्स ने ये विमान ले लिया। बताया गया कि इस विमान में चार क्रू मेंबर के अलावा छह8 यात्री सवार थे। इसमें चार रूसी, दो साउथ कोरियन और आयरलैंड. ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना व फ्रांस के एक-एक विदेशी यात्री थे। वहीं भारत के पांच लोग विमान में थे।

International

भारत-फ्रांस के बीच मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू

नई दिल्ली। भारत और फ्रांस ने मेघालय के उमरोई में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के 7वें संस्करण की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को बढ़ाना है। सोमवार से शुरु हुआ सैन्‍य अभ्यास 26 मई तक आयोजित होगा। संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह में […]

Read More
International

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर ऐतिहासिक समझौता

  नई दिल्ली। भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दोनों देशों के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट एंड मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन (PMO) के बीच हस्ताक्षरित समझौता आईपीजीएल को बंदरगाह उपकरणों में […]

Read More
International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More