चोरी की छह मोटर साइकिल के साथ पांच अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिषेक उपाध्याय


जौनपुर। अजय साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व  अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में, डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्री कुलदीप गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में श्री आदेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार मय हमराह पीलीकोठी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान नाथुपुर की तरफ से  दो मोटरसाइकिल पर दो दो व्यक्ति तथा एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चलाते हुए आये। इन मोटरसाइकिल सवारों को रूकने का इशारा किया गया तो वापस मुङकर भागना चाहे की आपस में टकराकर गिर पङे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकङ लिया गया।  पकङे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया व वाहन का प्रपत्र मांगा गया तो नही दिखा सके।

कङाई से पूछताछ करने पर बताए की साहब हम लोग जौनपुर में अलग अलग जगह से इन गाङियों की चोरी किये हैं तथा बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकङ लिया। कङाई से पूछताछ पर बताये कि श्यामनारायण दुबे के घर पर छह चोरी के मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हैं तथा गोविन्द और चैनू निषाद के पास भी कुछ मोटरसाइकिल रखा हुआ है। पकङे गये व्यक्तियों के बातों पर विश्वास करके हम पुलिस वाले  श्यामनारायण दूबे के घर पर आये जहाँ से छह मोटरसाइकिल बरामद हुआ। अभियुक्तगण को उनके अपराध का बोध कराकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. श्याम नारायण दूबे पुत्र धर्मनाथ दूबे  नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
2. शनि पाठक पुत्र राजनारायण पाठक नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
3. शहाबुद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र निजामुद्दीन नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
4. परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र शिवनारायण नि0ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर।
5. शिप्पू पुत्र स्व0 योगेन्द्र नाथ पाठक नि0ग्राम घुरहुरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More