काऊ मिल्क प्लांट चालू करने को लेकर सपा ने दिया धरना

 

 कन्नौज। जिले के उमर्दा कस्बे में बना काऊ मिल्क प्लांट पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा है। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्लांट पहुंच कर आज धरना दिया। सपाइयों ने प्लांट चालू कराने और किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग की। मांगों को मानने के लिए प्रशासन ने समय मांगा और धरना समाप्त करवा दिया। सपा सरकार में काऊ मिल्क प्लांट की स्थापना कराई गई थी। लेकिन पिछले कुछ समय से प्लांट ठप पड़ा है। जिस कारण आसपास के सैकड़ों किसानों का भुगतान फंस गया।

आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन का भुगतान भी नहीं हो सका। जिस कारण वह लोग परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में नेता और कार्यकर्ता काऊ मिल्क प्लांट पहुंचे। प्लांट गेट पर ही दरी बिछाकर सपाइयों ने धरना शुरू कर दिया। अफसरों ने उनसे काऊ मिल्क प्लांट चालू कराने के लिए 15 दिन का समय मांगा। जिसके बाद सपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि सरकार को किसानों और नौजवानों की चिंता कतई नहीं है। सत्ता में बैठे लोग न तो किसानों का दर्द समझते हैं और न ही नौजवानों की परेशानियों से उन्हें कोई मतलब हैं। यही वजह है कि काऊ मिल्क प्लांट जैसे किसानों की आय से जुडे प्लांट बजट के अभाव में बंद हो गए। नवाब सिंह यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से उनकी बात हुई है। उन्होंने काऊ मिल्क प्लांट चालू कराने और बकाया भुगतान के लिए 15 दिनों का समय मांगा है। उनके आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है। 20 दिन का समय भी दे दिया गया, लेकिन यदि 20 दिनों में प्लांट चालू न किया गया तो वह लोग तय समय के बाद फिर से धरना देंगे। (BNE)

Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More
Uttar Pradesh

बागपत जेल प्रशासन ने आईजी जेल को किया गुमराह!

राशन कटौती का 10 कुंतल गेंहू कर दिया जेल के बाहर आईजी जेल के निरीक्षण से पूर्व जेल अधिकारियों का कारनामा लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियो के लिए मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का कोई मायने नहीं रह गया। जेल विभाग के अधिकारी विभाग के मुखिया के आंख में ही धूल झोंक रहे है। कैदियों […]

Read More
Uttar Pradesh

प्रमुख सचिव के निर्देशों को दोहराने के लिए जेलमंत्री ने बुलाई बैठक!

पश्चिम की डेढ़ दर्जन जेलों से राजधानी बुलाए गए अधीक्षक प्रदेश की जेलों में युवा बंदियों की आत्महत्याओं का मामला लखनऊ। जेलों में युवा बंदियों के आत्महत्याओं की घटनाओ से जेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हटनाओ को जेलमंत्री ने शनिवार को कारागार मुख्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में जिन जनपदों में […]

Read More