पुल के नीचे गिरी बस दर्जनों घायल

बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा थाना क्षेत्र के बांसी खलीलाबाद मार्ग स्थित चूंटी पुल के नीचे निजी बस गिर जाने से उसमें सवार कुल डेढ़ दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। बस में कुल चालीस लोग सवार होकर गोरखपुर स्थित वेस्टीज नामक एक निजी कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। घटना रविवार ग्यारह बजे की है। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मुर्गहवा टोला बनकरा निवासी रमेश पुत्र राम आसरे ने थाना क्षेत्र के ही मधवापुर से एक निजी बस बुक करके सहारा स्टेट गोरखपुर में वेस्टीज कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लगभग चालीस लोगों को लेकर जा रहा था।

जिले के पकड़ी, चेतिया, असोगवा, जिगनीहवा, बनकरा, बांसी आदि गांवों के लोग बस में सवार थे।  मधवापुर से बस मालिक खुद बस को चलाकर बांसी तक लेकर आया उसके बाद वह बस को ड्राइवर को सौंपकर खुद वहीं उतर गया। बस में सवार रमेश पुत्र राम आसरे ने बताया कि बस जैसे ही चूंटी पुलिया के पास पहुंची बस अनियंत्रित होता देख ड्राइवर चलती बस से कूदकर फरार हो गया तथा बस बीस फिट नीचे पानी में गिर गई। पानी अधिक न होने से अधिकांश बस सवार बस का सीसा तथा दरवाजा तोड़कर खुद ही बाहर निकले। तथा कुछ लोग उसी में फंसे रह गये।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तथा बांसी तथा खेसरहा की पुलिस व स्वास्थ्य महकमा घटनास्थल पर पहुंच गया। ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया तथा तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी खेसरहा तथा पीएचसी बांसी भेजा गया। बस पलटने के नाते दो सवार उसी में फंसे रह गये जिन्हें जेसीबी बुलाने के निकाला जा सका। कुल बारह घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खेसरहा लाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के चलते तीन लोगों को रेफर कर दिया गया।
घायलों का नाम..

सोनी 18 पुत्र रामसुभग निवासी चेतिया,

रीता 45 पत्नी राम निवासी पकड़ी थाना शोहरत गढ़

जितेन्द्र प्रसाद 20 पुत्र चंद्रबली निवासी जोगिया

विजय कुमार 19 पुत्र रामनेवास चेतिया ( रेफर)

विवेक मौर्या 18 पुत्र तूफानी मौर्या विशुनपुर मुस्तहकम

शोभा जयसवाल 21 पुत्री गीता प्रसाद जयसवाल निवासी मझवन थाना मिश्रौलिया ( रेफर)

उमाकांत तिवारी 55 पुत्र धर्मराज तिवारी निवासी चरथरी कोतवाली बांसी( रेफर)

सुभाष 19 पुत्र जयराम निवासी चरथरी

शिवम 20 पुत्र जगदीश निवासी मधवापुर थाना मिश्रौलिया तथा राहुल 30 पुत्र विजय निवासी गोठवाघाट निवासी थाना गोल्हौरा को इलाज के लिए पीएचसी बांसी लेकर जाया गया जहां शिवम का पैर टूट जाने से उसे माधव प्रसाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More