SDM ने करी भा.कि.यू. पदाधिकारियों से मीटिंग

नितिन गुप्ता


कानपुर । किसानों को आ रही तमाम परेशानियों से निजात दिलाने के लिए आज बिल्हौर SDM रश्मि लांबा ने भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों साथ अपने ऑफिस में मीटिंग करी। कानपुर मंडल उपाध्यक्ष अजय शुक्ला ने किसानों की परेशानियों को SDM के समक्ष प्रमुखता से रखा। उन्होंने SDM रश्मि लांबा से कहा कि इस वक्त किसानों को यूरिया की जरूरत है और खाद केंद्रों पर DAP  मौजूद बताई जा रही है एवं जहां पर मिल रही है। वहां पर दुकानदार अतिशय दामों पर ₹320 से लेकर ₹350 में यूरिया खाद बेच रहे हैं।

दूसरी समस्या नयापुरवा गांव में बिजली के बिल मंथली ना आकर दो-ती साल में आ रहे हैं। जिससे एक साथ हजारों रुपए बिजली का बिल देना हम लोगों के बस की बात नहीं है, इसलिए यदि हर माह बिजली का बिल आएगा। तो हम लोग आसानी से बिल अदा कर सकेंगे।जिसपर SDM ने SDO विद्युत बिल्हौर को तलब करने का निर्देश दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि उत्तरी में काली माता मंदिर के आसपास लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

जिसको खाली कराया जाए जिस पर SDM ने तत्काल लेखपाल को बुलाकर आज शाम को निरीक्षण करने की बात कही। इसी तरह ग्राम बैड़ी अलीपुर में सुरेश शर्मा एवं विनोद कोरी जो अत्यधिक गरीब है जिनके पास ठीक से रहने के लिए घर नहीं है। उपरोक्त लोगों के लिए आवासीय कॉलोनी की मांग की गई। अन्ना जानवरों के लिए कर किसान परेशान है जिस पर एसडीम ने कहा 18 गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बाबू सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, तहसील अध्यक्ष मीना पाल, जिला सचिव विमल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More