जेलर के अभ्रद व्यवहार से PAC सुरक्षाकर्मियों में आक्रोश

आगरा जिला जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग


लखनऊ। आगरा जिला जेल के जेलर की तानाशाही से PAC सुरक्षाकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। PAC कर्मियों ने अधीक्षक समेत आला अफसरों से शिकायत कर जेलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर आगरा जेल प्रशासन ने ऐसी किसी शिकायत को सिरे से ही नकार दिया। अभद्रता को लेकर पीएसीकर्मियों में खासा आक्रोश व्याप्त है।
आगरा जेल अधीक्षक समेत अन्य आला अफसरों को भेजे गए, शिकायती पत्र में पीएसी कर्मियों का आरोप है कि जेलर राजेश सिंह की तानाशाही से वह काफी परेशान है। PAC कर्मियों ने कहा है कि अवकाश मांगने के लिए जाने पर जेलर सुरक्षाकर्मियों के अभ्रद व्यवहार करने के साथ गाली गलौज पर उतारू हो जाते है। शिकायत में कहा गया है कि इस सबंध में कई बार PAC सुरक्षाकर्मियों ने आपके सामने पेश होकर भी परेशानियों से अवगत कराया। इसके बाद भी जेलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पत्र में हवाला दिया है कि जेलर ने इससे स्थानांतरित वार्डर सुमंत कुमार हेड वार्डर दीपक कुमार एवं वरिष्ठï सहायक ओम प्रकाश के साथ भी जेलर आपके कार्यालय के समझ इन लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौज की अभद्रता कर चुके है। इस तानाशाही की पीडि़त सुरक्षाकर्मी कई बार शिकायत भी कर चुके है। ऐसी घटनाएं जेल में बार-बार होती रहती हैं। कई कर्मचारी तो प्रताडि़त होने के बावजूद भी दहशत में शिकायत तक नहीं करते हैं। PAC आरक्षियों ने कहा है कि जेलर के उत्पीडऩ से वह परेशान है। उनके खिलाफ कार्रवाई करें या फिर PAC कर्मियों को वापस कर दें। उधर इस सबंध में जब आगरा जिला जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया से बातचीत की गई । तो पहले तो उन्होंने इस प्रकरण को सिरे से ही नकार दिया। जब PAC कर्मियों का पत्र देने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि आएगा तो देखा जाएगा।

Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखे अभियंता: डीजी जेल

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करें अधिकारी नवनियुक्त डीजी जेल ने किए बरेली जनपद की सभी जेलों का निरीक्षण लखनऊ। प्रदेश के नवनियुक्त महानिदेशक कारागार पीवी रामशास्त्री ने शनिवार को बरेली जनपद की समस्त जेलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जेलों को व्यवस्थाओं को सुद्रण करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन जिला जेल […]

Read More
Uttar Pradesh

सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है । सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More