सेक्सवर्करों का बड़ा खुलासा : विश्व कप जीता फ्रांस तो इतने दिनों तक फ्री सेक्स सर्विस देंगे

इसे विश्व कप की खुमारी कहें या दुनिया के सबसे बड़े खेल का जोश फाइनल में पहुंचे फ्रांस को विश्व कप जिताने के लिए वहां के लोग अनोखा अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच फ्रांस के सेक्स वर्करों का एक बड़ा बयान आया है। उनके इस बयान से पूरी दुनिया हैरत है और लोग चटखारे लगाकर एक दूसरे को यह खबर बता रहे। फ्रांस की यौनकर्मियों पर भी विश्व कप का खुमार चढ़ा हुआ है। यौनकर्मियों ने सर्वसम्मति से अनोखा ऑफर भी दिया है। उनका ऑफर है कि अगर फाइनल में फ्रांस को जीत मिलती है। बताया गया कि रविवार को मुफ्त सेक्स सर्विस देंगी। गौरतलब है कि फ्रांस ने 14 दिसंबर को मोरक्को को 2-0 से हराकर मौजूदा चैम्पियन के रूप में विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। यदि फ्रांस जीतता है तो लगातार दो बार विश्व कप जीतकर वह इतिहास रचेगा।

रात 8.30 बजे खेला जाएगा मैच

बताया गया कि फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अपर रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की ईनाम राशि दी जाएगी। 2018 के फीफा वर्ल्डकप में भी फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब पर कब्जा किया था। फीफा वर्ल्ड कप (Fifa world cup) के इतिहास में फ्रांस की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है।

जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे अधिक आठ बार पहुंचा है। जर्मनी को चार बार फाइनल में जीत और चार बार हार मिली। जर्मनी ने 1954, 1974, 1990 और 2014 का फीफा वर्ल्ड कप जीता था। ब्राजील ने सात बार विश्व कप का फाइनल खेला है। ब्राजील की टीम 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में विश्व चैंपियन बनी थी।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम का यह 6ठां फाइनल है। इससे पहले वह पांच बार फाइनल खेल चुकी है और 1978 व 1986 में उसने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं, फ्रांस के लिए यह चौथा फाइनल मैच है। इससे पहले तीन में से दो बार उसने खिताब जीता है। फ्रांस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। उसने 2018 और 1998 का वर्ल्ड कप जीता था।

International

अब श्रीलंका की प्रतिभा निखारना चाह रहा भारत, ऐसे कर रहा मदद

भारत कर रहा श्रीलंकाई स्टार्ट-अप के लिए क्षमता निर्माण  नई दिल्ली। इस सप्ताह की शुरुआत में, इन्वेस्ट इंडिया और इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) ने कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के साथ साझेदारी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसमें श्रीलंका के सौर स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को एक साथ लाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोलरएक्स […]

Read More
Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
International

एक और सधा कदम: भारत ने UN के आतंकवाद रोधी कोष में दिए पांच लाख डॉलर

संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक ट्रस्ट फंड में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बहुपक्षीय प्रयासों का समर्थन करने की भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक […]

Read More