पीपीगंज में STF के हत्थे चढ़ा आमिर सोनौली कोतवाली का है गैंगेस्टर

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में चलाए जा रहे अभियान में STF ने शुक्रवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आरोपित आमिर खान को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। आमिर सोनौली कोतवाली का गैंगेस्टर है। उसके खिलाफ एडीपीएस एक्ट व गैंगेस्टर के दो केस सोनौली कोतवाली में दर्ज है। एक माह पहले ही वह जमानत से जिला जेल से रिहा होकर बाहर आया था। बाहर आते ही प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार में फिर संलिप्त हो गया। पर, STF ने उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया।

गोरखपुर से नशीली दवाओं की खेप नेपाल पहुंचाता था आमिर

बताते चलें कि STF गोरखपुर यूनिट की गिरफ्त में आया आमिर खान सोनौली कोतवाली के सुकरौली गांव का निवासी है। टीम ने उसे पीपीगंज के भगवानपुर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 27 सौ प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ। वह दवाओं को कार से नेपाल ले जा रहा था, लेकिन बीच में ही उसे STF ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। STF इंस्पेक्टर के अनुसार पकड़ा गया आमिर प्रतिबंधित दवाओं को गोरखपुर से खरीदा था। सोनौली के रास्ते नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में था।

पीपीगंज पुलिस ने दर्ज किया केस

STF गोरखपुर की यूनिट ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के आमिर खान की गिरफ्तारी के बाद पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आमिर की गिरफ्तारी के बाद महराजगंज पुलिस भी एक्टिव हो गई है। क्योंकि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध व मादक पदार्थों का कारोबार संचालित है। इसकी रोक थाम के लिए एसपी डॉ. कौस्तुभ जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई कर रहे हैं। NDPS एक्ट के एक दर्जन से अधिक आरोपितों पर गैंगेस्टर एक्ट का शिकंजा कसा जा चुका है। STF के हत्थे चढ़ा आमिर भी सोनौली कोतवाली का गैंगेस्टर है। वह जेल जा चुका है। एक माह पहले ही वह जमानत पर रिहा होकर छूटा है। पुलिस के मुताबिक वह नौतनवा क्षेत्र में रह रहा था। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ व नशीली दवाओं के खरीद-फरोख्त पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। STF द्वारा नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार आमिर खान NDPS एक्ट में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ गैंगेस्टर समेत दो केस दर्ज हैं। यह पता लगाने के लिए कार्रवाई जारी है। कि नशे के अवैध कारोबार में कौन-कौन संलिप्त है? जिसका भी नाम सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More