समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता सम्पन्न

राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने किया प्रतिभाग


लखनऊ। बैंड घोष शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे हम अनुशासन, संयम, धैर्य, टीम वर्क के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना सीखते हैं। भारतीय पारंपरिक रागों पर आधारित घोष के धुन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत हमारे अन्दर देशभक्ति की भावना को जाग्रत करते हैं। उक्त उद्गार विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र ने समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश द्वारा सरस्वती कुंज निरालानगर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता के अवसर पर व्यक्त किए। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि बैंड घोष प्रतियोगिता का सार लयबद्धता है, जो हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह आपकी प्रतिभा का प्रदर्शन ही नहीं करती, बल्कि आगे बढ़ने का भी मौका देती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति, समाज और संपूर्ण संसार ही लयबद्धता से चलता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब हम इसे अपने जीवन में शामिल करते हैं तो आगे बढ़ने के साथ ही राष्ट्र के लिए कुछ करने में सफल होते हैं।

राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से बालक और बालिकाओं की कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ब्रास बैंड प्रतियोगिता बालक वर्ग में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ व बालिका वर्ग में सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाइप बैंड प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ व बालिका वर्ग में ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय गाजियाबाद की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी, एलन हाउस पब्लिक स्कूल झाँसी, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर बलिया, G.I.C और R.R.I.C हरदोई और बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज सीतापुर रोड लखनऊ, हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर वृन्दावन मथुरा, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी, चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज आगरा रोड अलीगढ़, वेणी मा. वि. बालिका इंटर कॉलेज हरदोई की टीमों ने भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकान्त पाण्डेय ने रखी। निर्णायक मण्डल में एमकेपी यूपी सैनिक स्कूल के बैंड मास्टर गगन सिंह, होमगार्ड्स मुख्यालय से बैंड मेजर सुरेश कुमार यादव, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मुख्य आरक्षी विशुन प्रताप और आरक्षी प्रमोद प्रभाकर टमटा जी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन निधि पालीवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के जिला समन्वयक राजीव कुमार तिवारी जी रहे। इस अवसर समग्र शिक्षा अभियान की संयुक्त निदेशक सांत्वना तिवारी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के उप निदेशक दीपचन्द्र, उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला परियोजना अधिकारी लखनऊ राकेश कुमार, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र, क्षेत्रीय बालिका प्रमुख उमाशंकर, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा, सह प्रचार प्रमुख भास्कर दूबे, अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र बाबू, प्रांतीय सेवा शिक्षा संयोजक रजनीश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 फोटो परिचय :-

DSC 01 : राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को सम्मानित करते हुए पदाधिकारी

DSC 01 : राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमें।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More