छत्तीसगढ़ में हिस्ट्रीशीटर कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,

प्रॉपर्टी कब्जाने का था काम, कई थानों में थे आपराधिक मामले दर्ज़,

हत्या मामले में छोटे भाई को भी कर रही पुलिस तलाश,


छत्तीसगढ़/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार (14 दिसंबर 2022) को हिस्ट्रीशीटर और कांग्रेसी नेता संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी की अज्ञात लोगों ने फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली है। घटना बीते बुधवार (14 दिसंबर 2022) की शाम करीब चार बजे की है। संजू तावाताल गाँव में स्थित अपने फार्म हाउस से अपनी कार से बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। उसकी गाड़ी जैसे ही सकरी बाइपास से गुजरते हुए एक स्पीड ब्रेकर पर धीमी हुई, वैसे ही पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

अपराधी भी दो कारों में सवार थे। स्पीड ब्रेकर के पास जैसे ही संजू की कार धीमी हुई, वैसे ही अपराधियों ने उसकी कार को दोनों ओर से घेर लिया और उस पर फायरिंग झोंक दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज गया। माना जा रहा है कि अपराधियों को पता था कि गाड़ी संजू त्रिपाठी ही चला रहा है।  इस फायरिंग में उसे तीन गोलियाँ लगीं। एक गोली सिर में और दो शरीर में लगने की बात कही जा रही है। गोली लगते ही त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो कारों में सवार हमलावरों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम बताई जा रही है। संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी पर कई जमीनों को खाली कराने और उस पर कब्जा करने के आरोप हैं। इतना ही नहीं, वह लोगों को डरा-धमका कर जमीन के सौदे भी कराता था। उस पर हत्या, मारपीट, बलवा, अपहरण जैसी धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं। अपनी रसूख की वजह से वह बच जाता था।

उसका हालिया विवाद अपने छोटे सगे भाई कपिल त्रिपाठी के संग हुआ था। सात महीना पहले दोनों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर मारपीट हुई थी। इस झगड़े में उसने अपने भाई के सर पर फरसा मार दिया था। इस दौरान बीच-बचाव करने वाले कॉन्स्टेबल को भी उसने बुरी तरह मारा था। कॉन्स्टेबल ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इस मामले में पुलिस संजू के छोटे भाई कपिल त्रिपाठी को भी तलाश कर रही है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। कि इस हत्याकांड में कहीं उसका हाथ तो नहीं है।

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला कांड: माफिया विधु गुप्ता चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

पूछताछ में कई चौंकाने वाले राजफाश आए अवैध रूप से होलोग्राम लगाकर की थी करोड़ों की नकली शराब की थी बिक्री ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक ओर जहां देश व प्रदेश लोकसभा चुनाव की तपिश तो दूसरी तरफ शराब माफियाओं की गरमाहट ने संबंधित विभाग की नींद हराम कर दी है। करोड़ों शराब घोटाले के […]

Read More
Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
Chhattisgarh Religion

EXCLUSIVE NEWS: तिरिया जंगल बरसों से पूजी जा रहीं तीन महाशक्तियां

इमली- टोरा बेचकर ग्रामीणों ने बनाया है आकर्षक गौरी मंदिर हेमंत कश्यप जगदलपुर। ये आदिवासियों की दुनिया है। ये सबसे अलग दुनिया है। यही सनातन की असली दुनिया है। यहां देवी-देवताओं के साथ-साथ पेड़, नदी और पहाड़ों की भी पूजा होती है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के सरहदी गांव तिरिया में गणेशबहार नाला के पास […]

Read More