भारत नेपाल सीमा पर खतरनाक रूप लेता नशे का कारोबार, तस्करी का बढ़ा ग्राफ,चपेट में आ रहे युवा

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्र से नशे का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही प्रतिबंधित दवा व नशीले पदार्थों की बरामदगी इस बात की तस्दीक कर रही है। कि नशा कारोबार के सरगना अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर हैं। मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए रोजाना इलाके के युवकों की भारी भीड़ सीमा के आस पास के गांवों में देखी जाती है। सीमा पर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अब SSB और पुलिस संयुक्त टीम बनाकर इन तस्करों के विरुद्ध अभियान चला दिया हैं।

बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी

भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पैर पसारते मादक पदार्थ के इस कारोबार से इलाके की हकीकत सामने आई है। सोनौली, भैरहवा, बुटवल और बार्डर से सटे गावों के हजारों युवा, युवतियां नशे की चपेट में हैं और इनमें 16 से 30 साल और 11 वर्ष के बच्चे तक शामिल हैं। मादक पदार्थों की सेवन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका ही फायदा इलाके के मादक पदार्थो के तस्कर उठा रहे है। यह अवैध कारोबार भारत ही नहीं बल्कि नेपाल के भी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। सीमा के दर्जनों गांवों में मादक पदार्थों के लिए कुछ चुनिंदा सेंटर है जहां से युवाओं को मादक पदार्थ दी जाती है।

धंधेबाजों के सरगना की तलाश में पुलिस और SSB के जवान

पुलिस और SSB के जवान लगातार इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अपने सूत्रों के सहारे इस कारोबार में लिप्त बड़ी मछलियों को पकड़ने की फिराक में है। यदि जल्द ही इस कारोबार में लिप्त बड़े तस्करों की गिरफ्तारी हो गई तो काफी हद तक इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकेगा। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि सीमावर्ती थानों को निर्देशित किया गया है। कि नशे के कारोबार पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

मार्च से अब तक गिरफ्तार हुए धंधेबाज..

  • 20 मार्च को 93 ग्राम हेरोइन के साथ रवि थापा निवासी भैरहवा रुपन्देही नेपाल, 21 मार्च को 110 ग्राम हेरोइन के साथ अकरम हुसैन निवासी कस्बा नौतनवा।
  • 9 अप्रैल को 26 ग्राम हेरोइन के साथ विशाल वर्मा निवासी नौतनवा।
  • 18 अप्रैल को 25 ग्राम हेरोइन के साथ नवराज गिरी निवासी बुटवल रुपन्देही नेपाल।
  • 21 अप्रैल को 50 ग्राम हेरोइन के साथ मान बहादुर व लोक बहादुर निवासी वार्ड नं 15 बुटवल रुपन्देही नेपाल,
  • 24 अप्रैल को 30 ग्राम हेरोइन के साथ राजेंद्र पाल निवासी रुपन्देही नेपाल।
  • 25 अप्रैल को 20.75 ग्राम हेरोइन के साथ अजय क्षेत्री निवासी भैरहवा नेपाल।
  • 26 अप्रैल को 32.5 ग्राम हेरोइन के साथ आफताब खान निवासी वार्ड नं 10 जानकी नगर सोनौली।
  • 27 अप्रैल को 75 ग्राम हेरोइन के साथ सुजान भुजौली निवासी रुपन्देही नेपाल पकड़े जा चुके हैं।
  • 20 जुलाई को 50 ग्राम हेरोइन के साथ महेश लोध निवासी माधवनगर सोनौली व नारायण लोध निवासी वार्ड नं 2 देवीनगर रुपंदेही नेपाल।
  • 20 सितंबर को 165 ग्राम हेरोइन के साथ फिरोज खान निवासी चौतरवा नौतनवा, मो. जलील निवासी फरेंदी तिवारी सोनौली, दिनेश लोध निवासी कैलाशनगर सोनौली व तीरथ निवासी चड़लहा नौतनवा।
  • छह नवंबर 20 ग्राम हेरोइन के साथ कयामुद्दीन निवासी पोखरिया जिला बारा नेपाल।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More