फिल्म अभिनेता परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुजरात चुनाव में बंगालियों पर की थी विवादित टिप्पणी

नया लुक ब्यूरो


दिग्गज फिल्म अभिनेता और BJP के पूर्व सांसद परेश रावल को पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बंगालियों पर विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया। कोलकाता में परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान परेश रावल ने बंगालियों को लेकर एक विवादस्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद CPI (एम) नेता मोहम्मद सलीम  ने उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत की और फिर अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मोहम्मद सलीम ने अपनी शिकायत में परेश रावल पर दंगा भड़काने वाला भाषण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रावल देश भर में बंगाली समुदाय और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर रहे हैं। मोहम्मद सलीम ने एक दिसंबर को कोलकाता के तलतला पुलिस स्टेशन में परेश रावल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद परेश रावल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बता दें कि अभिनेता परेश रावल ने बीते मंगलवार को वलसाड जिले में BJP की एक रैली में गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था। रावल ने कहा, गैस सिलेंडर महंगे हैं। लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी।

लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलिंडर का क्या करोगे, बंगालियों के लिए मछली पकाओगे। परेश रावल के इस बयान के बाद हंगामा मच गया था। बाद में परेश रावल ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का संदर्भ दे रहे थे। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More