शाहरुख-काजोल ने DDLJ  के रोमांटिक सीन को किया रिक्रिएट

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और अभिनेत्री काजोल ने सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) के एक रोमांटिक सीन को रिक्रेयेट किया है। शाहरुख और काजोल ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी, जिसमें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से ओपनिंग की गई थी। सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान और काजोल की मौजूदगी ने फैंस का दिल जीत लिया।

एक वीडियो में शाहरुख, काजोल के लिए ‘डीडीएलजे’ का ‘तुझे देखा तो’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह बाजीगर की अभिनेत्री काजोल के लिए फिल्म ‘बाजीगर’ से अपना पॉपुलर डायलॉग भी कहते दिख रहे हैं। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को स्पेशल सम्मान भी मिला।

शाहरूख ने कहा, कि मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड को प्राप्त करने के लिए रियल में बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां सऊदी और बाकी जगह से आए मेरे फैंस के बीच होना मेरे लिए अद्भुत है, जो हमेशा मेरी फिल्मों के बड़े समर्थक रहे हैं। सिनेमा विविधता दिखाता है और यह पूरी तरह से किसी भी तरह के मतभेदों की खोज करने से नहीं रोकता है।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More