विधवा ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

पराधियों से मिल रही है जान से मार देने की धमकी


उमेश तिवारी


महराजगंज/नौतनवा । महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर 13 महेन्द्र नगर की निवासिनी विधवा सीता तिवारी पत्नी स्व0 विनोद कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपने और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। सीता तिवारी ने पत्र में लिखा है की उनके पति को नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर आठ गांधीनगर में आराजी नंबर 222 में पट्टे की तीन डिसमिल जमीन मिली थी जिस पर मेरी पक्की ईंट की नीव चली हुई है। मेरी आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण मैं उसमे कोई निर्माण नहीं करा पाई। इसी बीच मेरे पति का स्वर्गवास हो गया और मेरा एक लड़का गंभीर बीमारी का शिकार हो गया।

मैं पूरी तरह टूट गई। इसी बीच मौका पाकर ग्राम त्रिलोकपुर पहुनी कोतवाली सोनौली निवासी बबलू (मुस्लिम) नाम का एक आजीवन कारावास का सजायाफ्ता अपराधी जो जमानत पर है बीते 11 नवंबर को मेरी  जमीन खाली देखकर रातोरात उस पर कब्जा कर लिया। सूचना पाकर दूसरे दिन जब मैं वहां पहुंची तो वहां पर कई और लोग मौजूद थे। मैंने उन्हें मना किया तो मुझे भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी देने लगे और तत्काल भाग जाने को कहा। मैं भय बस वहां से चली आई। मैने बीते 13 नवंबर को सोनौली कोतवाली पर तहरीर देकर अवैध कब्जा हटाने और जानमाल की सुरक्षा की मांग की। पर पुलिस कह रही है कि यह राजस्व विभाग का मामला है। मामले की जांच की जा रही है।

मेरे बेटे नवीन तिवारी 19 नवंबर को उपजिलाधिकारी नौतनवा को भी इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने कोतवाली सोनौली के प्रभारी को इंगित कर लेखपाल से जांच कराकर आख्या देने का निर्देश दिया था। 20 नवंबर को थाने के एक उपनिरीक्षक मौके पर गये। पहले तो उन्होंने कब्जे वाली जमीन का विडियो बनाया और कब्जाधारी से कहा कि अब इस जमीन पर कोई भी नया काम नहीं होगा।उनके सख्त निर्देश के बाद भी कब्जाधारकों ने दो ट्राली मिट्टी पाट लिया। जब कि पुलिस द्वारा उनको जमीन पर कोई भी नया काम करने से रोका गया है।  पीड़िता का कहना है कि इन लोगों से अभी भी मुझे धमकी मिल रही है। अपराधी आज भी मेरी जमीन पर काबिज हैं। मुझे न्याय कोन देगा पता नहीं। पर मैं शीघ्र ही जमीन से संबंधित सभी प्रपत्र लेकर माननीय जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उन्हें जमीन से संबंधित सारी वातों से अवगत कराऊंगी। मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है। वहां से मुझे न्याय मिलेगा।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More