हैदराबाद में प्रेमिका से धोखा खाया फरेंदा का युवक आत्महत्या की कोशिश की

परिजन खेत बारी,जेवर बेंच कर इलाज में जुटे


अमित मोहन श्रीवास्तव


आनंद नगर/ महराजगंज। फरेंदा तहसील के थाना पुरंदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवान पुर टोला अमहवा निवासी शैलेन्द्र सहानी जो हैदराबाद में काम करता था, प्रेमिका पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक विडियो वायरल कर अपना ही गला गलैण्डर मशीन से  रेत लिया। इस घटना से परिवार में मातम सा माहौल है।  बताया जा रहा है कि युवक का विवाह खलीलाबाद के पास एक गाँव में तय हुई थी।  2021 में छठ के बाद परिजनों के सहमति से उसकी सगाई हुई थी। 26 मई 2023 मे शादी होना तय था। इस बीच युवक का हैदराबाद में किसी युवती से प्रेम हो गया।

दोनों में शादी की भी बात चल रही थी। लेकिन अचानक युवती ने शादी से इंकार कर दिया। युवती के इनकार से शैलेन्द्र तनावग्रस्त हो गया। तनाव के बीच ही शैलेन्द्र ने बीते दिन ग्रैंडर से अपना गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत था कि उसके साथ काम करने वाले सहयोगियों ने देख लिया और छीना झपटी कर उसे बचा लिया। फिर भी वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर से फरेंदा क्षेत्र में स्थित गांव में उसके परिवार में खलबली मच गई।

बेटे की जान बचाने के लिए माँ ने अपना जेवरात बेच दिया और  पिता ने  खेत को गिरवी रख दिया।वहीं घर के बगल की एक औरत ने अपने कान का झुमका गिरवी रखकर बेवस पिता की मदद की। वहीं इस घटना से बड़ा भाई समझें मे है। बड़ा बेटा कमलेश सहानी ने बताया दो लाख रुपए अब तक लग चुका है। अभी ईलाज के लिये और पैसा लगेगा इसलिए मां ने जेवरात बेच दिया तथा पिता खेत को गिरवी रखने को मजबूर हुए। नजदीकी लोग भी मदद कर रहे हैं। परिजनों की चिंता यह है कि        हैदराबाद के जिस निजी अस्पताल में शैलेन्द्र का इलाज हो रहा है। वहां के डाक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Purvanchal

बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल नन्हे खान देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच […]

Read More
Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More