ट्रेन टिकट की टेंशन खत्‍म! इस ट्रिक से बुक करें कन्फर्म टिकट

फेस्टिवल सीजन चल रहा है। दिवाली के बाद भाई दूज, फिर छठ पूजा है। ऐसे में कई लोग छुट्टियों में अपने गांव निकल चुके हैं तो कुछ निकलने वाले है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अब तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाई है। वे त्योहार पर अपने घर और परिवार के लोगों के पास जाना चाहते है। लेकिन टिकट नहीं होने के कारण उनका मन उदास हो जाता है। अब ट्रेन टिकट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

आज आपको वह ऑप्शन बता रहे है जिसकी मदद से आप घर पहुंच सकते हैं और परिवार के के साथ त्योहार का आंदन ले सकेंगे।  इन बातों का रखें विशेष ख्‍याल तत्‍काल में कन्‍फर्म टिकट पाने लिए IRCTC से ही टिकट बुक करना चाहिए। सबसे से खास बात आपके इंटरनेट कनेक्शन का सही हो। साथ ही क्विक पेमेंट मैथड यानी जल्दी पेमेंट वाला ऑप्शन को चुनें। UPI या पेटीएम खाते में पूरे पैसे होनो चाहिए। टिकट बुक करते समय इन कॉमन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट

सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट को एक मिनट पहले लॉग-इन कर लें।

इसके बाद आईआरसीटीसी के वॉलेट में पैसे डाले।

टिकट बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की डिटेल भरने की जगह मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल करें।

अब पेमेंट के लिए आईआरसीटीसी के वॉलेट में डाले गए पैसों का इस्तेमाल करें।

अगर आप वॉलेट में पैसे नहीं डाल पाएं है तो यूपीआई से भुगतान करें।

इसके साथ ही दिव्यांग, प्रीमियम तत्काल व सीनियर सिटीजन जैसे विकल्पों में से कोटा का चयन भी कर सकते हैं। Master लिस्‍ट है मास्‍टर स्‍ट्रोक IRCTC के मास्टर लिस्ट वाले विकल्प से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक होती है। मास्टर लिस्ट एक तरह का फीचर है, जो IRCTC के ऐप और वेबसाइट में मौजूद है। इसमें आपको ट्रैवल लिस्‍ट के बारे में बताना होता है। इसमें आपको यात्रा से संबंधित जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होती है। पहले से जानकारी दर्ज करने से समय की बचत होगी और आपको टिकट मिलने की पूरी होती है। (BNE)

National

जुलाई में होगा ‘भारत को जानो कार्यक्रम’ 31 मई तक होंगे आवेदन

  नई दिल्ली। भारत को जानो कार्यक्रम (नो इंडिया प्रोग्राम) का 75वां संस्करण 7 से 27 जुलाई 2024 के बीच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। नो इंडिया प्रोग्राम (KIP) भारतीय प्रवासी युवाओं के लिए विदेश मंत्रालय की एक पहल है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, केआईपी का प्राथमिक […]

Read More
National

Big News for AAP: केजरीवाल को कोर्ट से मिली राहत, अब क्या होगा आगे? पढ़ें

लोकसभा चुनाव_2024 के बीच दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत शाश्वत तिवारी दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम […]

Read More
National

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा, बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के. विक्रम राव सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने पचास वर्ष पुराने बड़ौदा डायनामाइट केस का उल्लेख किया। वे अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर विचार कर रहे थे। खंडपीठ के दूसरे जज थे न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त। दिल्ली के मुख्यमंत्री के वकील का अनुरोध था कि लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु […]

Read More