जिलाधिकारी ने बरहज में जलभराव प्रभावित ग्रामों के प्रधानों से किया संवाद

अधिकांश गाँव जलभराव से हुए मुक्त, डीएम ने पुनर्स्थापन कार्य तेज करने के लिए निर्देश

जलभराव प्रभावित रहे गांवों में संक्रामक रोगों को रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियान

नन्हें खांन

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज बाढ़ राहत कार्यों के अंतर्गत कपरवार के प्राथमिक विद्यालय-परसिया कुरह एट कपरवार में गत दिनों जलभराव प्रभावित ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ संवाद किया। डीएम ने जलभराव से प्रभावित समस्त ग्रामों में पुनर्स्थापन कार्य तेज करने तथा संक्रामक रोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के लिए समस्त ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया तथा समस्त अधिकारियों को प्रभावित ग्रामों में हुई क्षति का सर्वे कर ग्राम प्रधानों से रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि कोटवा ग्राम के प्रधान ने इंटरनेट सुचारू रूप से नहीं चलने की समस्या को उठाया। पनिका बाजार तथा मइल में जलभराव जनित मच्छर की अधिकता का विषय डीएम के समक्ष उठाया गया। तेलिया कला के प्रधान ने फसल क्षति का आंकलन शीघ्र करने भदिला प्रथम की प्रधान ने सड़क का मुद्दा रखा। पेलडा के प्रधान ने गांव में दवा छिड़काव की मांग की।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को गत दिनों जलभराव से ग्रसित रहे समस्त ग्रामों में भ्रमण करके समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए दवा का छिड़काव किया जायेगा। जिलाधिकारी ने परसिया देवार में दूषित पानी की समस्या का समाधान करने के लिए एक वाटर प्यूरीफायर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जलभराव के उपरांत जल स्रोतों के दूषित होने की समस्या देखने को मिलती हैं इसके दृष्टिगत समस्त इंडिया मारका हैंडपंप में क्लोरीन की गोलियों का छिड़काव भी किया जाए।

इंटरनेट नेटवर्क की खराबी के संबंध में उन्होंने कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्रामों में सफाई हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समस्त ग्रामों में संक्रामक रोगों को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखें और स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करे। पशुपालन विभाग टीकाकरण से वंचित रह गए गोवंशो का टीकाकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पीएन सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

विनोबपुरी का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बाढ़ राहत कार्यों के अंतर्गत कपरवार के विनोबापुरी पहुंचे और जलभराव समाप्ति के बाद कि स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद भी किया ग्रामवासियों ने मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए दवा के छिड़काव एवं इंडिया मारका हैंड पाइप में क्लोरीन की गोली डालने की मांग की। जिलाधिकारी ने सीएमओ को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही डीपीआरओ को विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

डीएम ने स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

  मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान करने का किया आवाहन देवरिया 06 मई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन […]

Read More
Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More