जमीन हमारी, दबंगई से मदरसा चला रहे हैं चेयरमैन नौतनवा: गोपाल चौधरी

जांच के लिए तैयार हूं :गुड्डू खान

उमेश तिवारी

नौतनवा कस्बे के वार्ड नंबर 17 राहुल नगर में स्थित मकतब जामिया अरबिया सेरजुम उलूम मदरसा जो फर्जी तरीके से मेरे भूमि पर दबंगई से नौतनवा के चेयरमैन द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त बातें आज गुरुवार की दोपहर को गोपाल नारायण चौधरी ग्रामसभा हरदी डाली के प्रधान और इस क्षेत्र के जमींदार ने कही। चौधरी ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान व्यवहार कुशलता में मुझसे कुछ दिनों के लिए मदरसा चलाने के लिए किराए पर भूमि लिए और मदरसा संचालित किया। लेकिन जब उक्त मदरसा शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ को लेकर चर्चा में आया उसके पहले ही हमने खान से अपनी जमीन खाली करने के लिए कहा लेकिन वह बहाना बनाते रहे और खाली नही कर रहे हैं। जिसको लेकर हमने उच्चाधिकारियों का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन अधिकारियों ने बिना भूमि के उक्त मदरसे को ग्रांट पर ला दिया।

जिसका मैंने कड़ा विरोध दर्ज कराया, तब कहीं जाकर जांच शुरू हुई। चौधरी ने यह भी कहा कि जमीन किराए पर लिए थे अब चेयरमैन नौतनवा स्वयं उस जमीन के मालिक बन रहे हैं। जबकि वह जमीन आज भी हम प्रार्थी के आराजी नंबर 667 पुराना भेलिहठा में अंकित है। चौधरी ने आरोप लगाया है कि फर्जी मदरसे के संचालन से मेरा काफी छवि धूमिल हो रहा है। जिसके कारण मदरसे को हम अपनी जमीन से हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के उच्चाधिकारियों को हमने पत्र भेजकर फर्जी मदरसे को बंद कराने और किस तरह से विद्यालय ग्राड पर आया पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किए जाने की मांग किया है, और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

चेयरमैन नौतनवां गुड्डू खान बोले

इस मामले को लेकर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवां ने कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधर है। चुनाव नजदीक होने कारण विरोधी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। हम भी इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हैं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जाच का जो परिणाम आएगा उसके लिए हम तैयार हैं।

Central UP

अब लखनऊ घूमने जाने पर अच्छी जगह ठहरने की चिंता खत्म

लखनऊ में छुट्टियाँ मनाने जा रहे हैं, तो अच्छी जगह ठहरने की चिंता छोड़ दीजिए लखनऊ। बीते कुछ वर्षों में नवाबों के शहर, लखनऊ में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में, अपने शहर से बाहर जाने पर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिले, जहाँ उसे बेहतर आराम मिले, […]

Read More
Central UP

राजधानी की जिला जेल का हालः कमाई का रिकार्ड बना रहे लखनऊ जेल अफसर!

अमीरों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाएं, गरीब बंदियों का हो रहा शोषण मानवता शर्मसारः राशन में कटौती कर कैंटीन से बढ़ा रहे आमदनी राकेश यादव लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस जेल के अफसर कमाई का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हुए हैं। एक तरफ जेल […]

Read More
Central UP

LPS की छात्रा नशरा फातमा ने बढ़ाया मान, कहा- मेहनत की सफलता की कुंजी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। कहते हैं कि प्रतिभा को केवल एक मौके की तलाश होती है। बस एक ब्रेक और वो अव्वल। कुछ इसी राह पर चलीं नशरा फातिमा और राजधानी के मशहूर विद्यालय लखनऊ पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा 90 फीसदी अंकों के साथ पास की। उनकी इस सफलता मां-बाप सहित पूरा कुनबा […]

Read More