उफ़्फ़! …अब शहनाज़ के पिता को दिवाली तक जान से मारने की धमकी

इससे पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

पंजाब में मशहूर गायक की हत्या के बाद एक और बड़े स्टार के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं साजिशें भी हो रही हैं। आज शनिवार को अभिनेत्री और पंजाबी गायक और बिगबॉस सीजन-13 की विजेता शहनाज़ गिल के पिता को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार के घरवालों को धमकी मिली है। इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जा चुकी है। वहीं हाल में गायक अल्फाज पर भी हमला हुआ था, जिसमे उनकी जान बाल-बाल बची है। वहीं बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को भी लगातार मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ शहनाज़ के पिता संतोख सिंह ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत भी दी है। ख़बरों के मुताबिक संतोख सिंह के फ़ोन पर विदेशी नंबर से कॉल आयी थी। फोन उठाने पर कॉलर ने उन्हें दिवाली से पहले घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। बताते चलें कि इससे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है। शहनाज के पिता को धमकी पहली बार नहीं मिली है। संतोख साल 2021 में BJP में शामिल हुए थे और 25 दिसंबर को दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। वह हमला जंडियाला गुरु इलाके में एक ढाबे पर हुआ था।

ग़ौरतलब है कि गिल ने अपनी स्कूली पढ़ाई शुरू में होशियारपुर के जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल और बाद में डलहौज़ी हिल टॉप स्कूल से की।शहनाज़ को अभिनय करना और गाना पसंद था और बचपन से ही उनका यही शौक था। उन्हें अभिनय करना और गाना पसंद हैं, और बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती थीं। उन्होंने 2015 में “शिव दी किताब” में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की। गिल 2016 में “माझे दी जट्टी” और “पिंडन दिया कुड़ियां” में दिखाई दिए। गिल का एक और संगीत वीडियो गैरी संधू के साथ आया जिसका शीर्षक था “ये बेबी रीमिक्स”। गिल ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया जैसे कि सत श्री अकाल इंग्लैंड 2017 में, काला शाह काला और 2019 में डाका में काम किया है।

Entertainment

बात फिल्म इंड्रिस्ट्री के पहले “एंटी-हीरो” अशोक कुमार की….

शाश्वत तिवारी कलकत्ता से वकालत पढ़े अशोक कुमार को फिल्में देखना बहुत पसंद था। वो क्लास के बाद वे अपने दोस्तों के साथ थियेटर चले जाते थे। तब आई हीरो के. एल. सहगल की दो फिल्मों से वे बहुत प्रभावित हुए – ‘पूरण भगत’ (1933) और ‘चंडीदास’ (1934)। वे तत्कालीन बंगाल में आने वाले भागलपुर […]

Read More
Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More