पत्नी की हत्या कर पति भी फांसी पर झूला, मौत

तालकटोरा क्षेत्र की घटना

पति ने यह कदम क्यों उठाया पुलिस जांच में जुटी

करीबी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि अपने ही अपनों का खून बहाकर रिश्ते को कलंकित कर रहे हैं। कहीं पर शक की आशंका तो कहीं पर बेरोजगारी को लेकर एक दूसरे की जान लेने से नहीं हिचक रहे हैं। तीन पहले चिनहट क्षेत्र में एक कलयुगी पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दिया था। इस सनसनीखेज मामले को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि तालकटोरा क्षेत्र में एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी पर लटक कर जान दे दी।
महिला किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी कि इसी दौरान किसी भारी वस्तु से सिर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू की लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि घटना होने की असल वजह क्या है। पुलिस पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

तालकटोरा क्षेत्र के आलमबाग स्थित केतन विहार निवासी 45 वर्षीय कुलवंत सिंह अपनी 40 वर्षीय पत्नी पुष्पा सिंह व दो बच्चों के साथ रहकर मकान बनाने की ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब आठ – नौ बजे के बीच बड़ा बेटा किसी कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने गया था, जबकि छोटा बेटा घर पर था। इसी दौरान ठेकेदार कुलवंत और पुष्पा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि कुलवंत सिंह के सिर पर खून सवार हो गया। तभी कुलवंत छोटे छोटे को दुकान से सामान लेने के लिए बाहर भेज दिया और घर में रखा सील बट्टा उठाया पत्नी पुष्पा के सिर पर वारकर मौत की नींद सुला दिया।

बताया जा रहा है कि जबतक छोटा बेटा घर में दाखिल होता कि इससे पहले कुलवंत खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दुकान से सामान लेकर घर पहुंचे छोटे बेटे ने देखा कि उसकी मां का खून से लथपथ पड़ी है और पिता का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह माजरा देख बेटा चीख पड़ा। उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दंपति को आनन फानन में अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक कुलवंत ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं दिल्ली में रह रहे मृतक का भांजा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, लेकिन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। वहीं आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि दंपति के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। हालांकि जांच पड़ताल में जुटी पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सवाल करने पर पुलिस का एक ही जवाब है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Central UP

जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुई सृजन झंकार संगीत प्रशिक्षण अकादमी

नृत्य गायन वादन के साथ ही मॉडलिंग और जुंबा नृत्य बन रहे हैं युवाओं के आकर्षण लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के स्कूल ‘सृजन झंकार’ और सृजन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन 28 अप्रैल को पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी और विशिष्ट अतिथि लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एसके वाजपेई […]

Read More