कब करें कन्या पूजन और पारण, हवन के लिए कब तक है मुहूर्त

लखनऊ।  शारदीय नवरात्र अष्टमी तिथि की शुरुआत दो अक्टूबर की 2022 को शाम छह बजकर 22 मिनट से  जो तीन अक्टूबर की शाम चार बजकर 00 मिनट पर पूर्ण होगी।

इस दिन करें कन्या पूजन

नवरात्रि में कन्या पूजन का बहुत महत्व है, जो लोग नवरात्रि का व्रत रखतें हैं, उन्हें कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए। कन्या पूजन को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन बना रहता है। कुछ लोग कन्या पूजन अष्टमी के दिन करते हैं तो कुछ लोग नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। वैसे अष्टमी और नवमी दोनों दिन कन्या पूजन करना शुभ होता है। यदि आप नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो आप चार अक्टूबर को कन्या पूजन कर सकते हैं।

नवरात्रि का पारण

शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि तीन अक्टूबर की शाम चार बजकर 00 मिनट से हो रही है। जो चार अक्टूबर को शाम एक बजकर 32 मिनट तक रहेगी। ऐसे में जो लोग नवरात्रि के नौ दिन का व्रत रखते हैं वे लोग इस चार अक्टूबर को दो बजकर 20 मिनट के बाद कभी भी पारण कर सकते हैं। वहीं जो लोग नवरात्रि के पहले दिन और आठवें दिन का व्रत रखते हैं वो चार अक्टूबर को सूर्योदय के बाद कन्या पूजन कर कभी भी पारण कर सकते हैं।

शारदीय नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

पौराणिक कथा के अनुसार, शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा ने आश्विन मास में ही महिषासुर नामक दैत्य पर आक्रमण कर उससे नौ दिनों तक युद्ध किया था। फिर दसवें दिन जाकर मां दुर्गा ने उस असुर का वध किया। इसी कारण से आश्विन मास के इन्हीं नौ दिनों में शक्ति की आराधना की जाती है। वहीं आश्विन मास में शरद ऋतु का प्रारंभ होने से इसे शरद नवरात्र या शारदीय नवरात्रि कहा जाता है।

 

Religion

जानकी नवमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व

सीता नवमी 2024 कब है पूजा मुहुर्त और क्या है इसकी कथा, जानने के लिए क्लिक करें राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को माता सीता की जयंती मनाई जाती है। इसे सीता नवमी या जानकी नवमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन को माता सीता […]

Read More
Religion

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म

यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म शरीर में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप भी धारण कर सकते हैं गुलाबी हकीक माला गुलाबी हकीक माला पहनने के चमत्कारी लाभ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा -9415087711 सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुलाबी हकीक माला […]

Read More
Religion

महिलाओं को ये तीन ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मान्यता अनुसार हस्तरेखा के प्रेडिक्शन के दौरान महिलाओं का उल्टा हाथ देखा जाता है उसी तरह कुंडली देखने का तरीका भी भिन्न होता है क्योंकि महिलाओं की कुंडली में अनेक भिन्नता होती है। महिलाओं की कुंडली में नौवां स्थान या भाव से पिता और सातवां स्थान या भाव से पति […]

Read More